Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रिटायर शिक्षकों ने स्मृति ईरानी से की शिकायत, केंद्रीय मंत्री ने अधिकारी को फोन लगाकर कहा…

रिटायर शिक्षकों ने स्मृति ईरानी से की शिकायत, केंद्रीय मंत्री ने अधिकारी को फोन लगाकर कहा…

By शिव मौर्या 
Updated Date

अमेठी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर पहुंची हैं। इस दौरान वो लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या का निस्तारण भी कर रही हैं। इस बीच एक सेवानिवृत्त शिक्षक उनसे मुलाकात कर बताया कि रिटायरमेंट के बाद उनका भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस शिकायत पर केंद्रीय मंत्री ने मौके से ही शिक्षा अधिकारी को फोन मिलाया। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

पढ़ें :- प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

दरअसल, शुक्रवार रिटायर शिक्षकों के एक समूह ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर भुगतान संबंधित शिकायत की। इस पर केंद्रीय मंत्री ने तुरंत डिस्ट्रिक्ट स्कूल इंस्पेक्टर को फोन मिला दिया और उनसे तुरंत सेवानिवृत्त अध्यापकों के बकाए के भुगतान करने को कहा।

स्मृति ईरानी ने कहा कि आपकी डेस्क पर जो भी बकाए की फाइल है, उसे आज ही क्लीयर कीजिए। वायरल हो रहे वीडियो में स्मृति ईरानी ने शिक्षा अधिकारी से कहा कि ‘अमेठी का हर निवासी अपनी समस्या लेकर सीधे मेरे पास आ सकता है।’ उन्होंने कहा कि ‘योगी आदित्यनाथ की सरकार भी चाहती है कि सभी अध्यापकों को उनके बकाए का भुगतान होना चाहिए, इसलिए तुरंत कार्रवाई कीजिए।’

गांधी परिवार पर साधा निशाना
अमेठी दौरे पर आईं स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, अमेठी से सांसद रहते हुए राहुल गांधी ने यहां का विकास नहीं किया। उन्होंने केवल मुंशीगंज को अपना गेस्ट हाउस बनाया। ईरानी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी तो अमेठी में ठीक से एक नाला भी नहीं बनवा पाए। भाजपा की सरकार में अमेठी में धरातल पर काम हुआ है और तेजी से विकास कार्य पूरे हुए हैं और पूरे किए जा रहे हैं।

पढ़ें :- अमित शाह की आलोचना पड़ी भारी, जयंत चौधरी ने RLD के सभी प्रवक्ताओं की कर दी छुट्टी
Advertisement