नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स (Reuters) का एक्स (जो पहले ट्विटर था) अकाउंट भारत में दिखाई देना बंद हो गया है। अगर आप भारत में रॉयटर्स का X हैंडल खोलने की कोशिश करेंगे, तो आपको एक मैसेज दिखेगा कि कानूनी मांग के चलते इस अकाउंट पर रोक लगा दी गई है। इस मामले के सामने आने के बाद कई लोगों ने यह अंदाज़ा लगाया कि भारत सरकार ने ही इस पर रोक लगाई हो। लेकिन अब केंद्र सरकार ने इस पर अपनी बात रखी है।
पढ़ें :- पप्पू यादव के बेटे सार्थक IPL नीलामी में बिके तो गदगद हुए पूर्णिया सांसद, बोले- प्रतिभा के दम पर अपनी पहचान बनाओ
सरकार ने क्या कहा?
केंद्र सरकार ने इस मामले में अपनी कोई भी भूमिका होने से साफ इनकार कर दिया है। सरकार का कहना है कि उन्होंने रॉयटर्स के एक्स अकाउंट को बंद करने के लिए कोई आदेश या “कोई रिक्वायरमेंट” नहीं दी थी।
सरकार ने यह भी बताया है कि वह इस समस्या को सुलझाने के लिए X (ट्विटर) के साथ लगातार संपर्क में है, ताकि अकाउंट को फिर से चालू किया जा सके।
आसान शब्दों में इसका मतलब क्या है?
पढ़ें :- Magh Mela 2026 : स्कैन टू फिक्स तकनीकी के तहत बिजली के पोल्स पर लगेंगे 15 हजार बार कोड , सोलर से 24x7 रोशन रहेंगे संगम घाट और चौराहे
क्या हुआ है? रॉयटर्स, जो दुनिया की एक बहुत बड़ी और प्रतिष्ठित न्यूज़ एजेंसी है, उसका X अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। सरकार कह रही है कि यह रोक उनकी तरफ से नहीं लगाई गई है। सरकार ने बताया कि वो X से बात कर रही है ताकि इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक किया जा सके।
फिलहाल यह बात साफ नहीं हो पाई है कि अगर सरकार ने नहीं, तो फिर किसके कहने पर और क्यों रॉयटर्स के अकाउंट पर भारत में रोक लगाई गई? यह घटना इसलिए भी अहमियत रखती है क्योंकि यह सूचना की स्वतंत्रता से जुड़ा एक गंभीर मामला है। अब सबकी नज़रें इस बात पर हैं कि X की तरफ से इस पर क्या जवाब आता है और यह अकाउंट कब तक दोबारा शुरू होता है।