Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. भारत में रॉयटर्स का X अकाउंट बंद, सरकार ने कहा- जल्द ही मामला सुलझेगा

भारत में रॉयटर्स का X अकाउंट बंद, सरकार ने कहा- जल्द ही मामला सुलझेगा

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स (Reuters) का एक्स (जो पहले ट्विटर था) अकाउंट भारत में दिखाई देना बंद हो गया है। अगर आप भारत में रॉयटर्स का X हैंडल खोलने की कोशिश करेंगे, तो आपको एक मैसेज दिखेगा कि कानूनी मांग के चलते इस अकाउंट पर रोक लगा दी गई है। इस मामले के सामने आने के बाद कई लोगों ने यह अंदाज़ा लगाया कि भारत सरकार ने ही इस पर रोक लगाई हो। लेकिन अब केंद्र सरकार ने इस पर अपनी बात रखी है।

पढ़ें :- बहादुरी किसी जाति-धर्म की मोहताज नहीं : कुंवर मानवेंद्र सिंह

सरकार ने क्या कहा?

केंद्र सरकार ने इस मामले में अपनी कोई भी भूमिका होने से साफ इनकार कर दिया है। सरकार का कहना है कि उन्होंने रॉयटर्स के एक्स अकाउंट को बंद करने के लिए कोई आदेश या “कोई रिक्वायरमेंट” नहीं दी थी।

सरकार ने यह भी बताया है कि वह इस समस्या को सुलझाने के लिए X (ट्विटर) के साथ लगातार संपर्क में है, ताकि अकाउंट को फिर से चालू किया जा सके।

आसान शब्दों में इसका मतलब क्या है?

पढ़ें :- UP weather alert: धूप से मिली राहत के बाद फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में कोहरा-शीतलहर की चेतावनी जारी

क्या हुआ है? रॉयटर्स, जो दुनिया की एक बहुत बड़ी और प्रतिष्ठित न्यूज़ एजेंसी है, उसका X अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। सरकार कह रही है कि यह रोक उनकी तरफ से नहीं लगाई गई है। सरकार ने बताया कि वो X से बात कर रही है ताकि इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक किया जा सके।

फिलहाल यह बात साफ नहीं हो पाई है कि अगर सरकार ने नहीं, तो फिर किसके कहने पर और क्यों रॉयटर्स के अकाउंट पर भारत में रोक लगाई गई? यह घटना इसलिए भी अहमियत रखती है क्योंकि यह सूचना की स्वतंत्रता से जुड़ा एक गंभीर मामला है। अब सबकी नज़रें इस बात पर हैं कि X की तरफ से इस पर क्या जवाब आता है और यह अकाउंट कब तक दोबारा शुरू होता है।

Advertisement