Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Ricky Ponting: बीसीसीआई ने हेड कोच पद के लिए रिकी पोंटिंग से किया था सपंर्क, इस वजह से किया इंकार

Ricky Ponting: बीसीसीआई ने हेड कोच पद के लिए रिकी पोंटिंग से किया था सपंर्क, इस वजह से किया इंकार

By Abhimanyu 
Updated Date

Ricky Ponting: बीसीसीआई की ओर से भारतीय पुरुष सीनियर क्रिकेट टीम के हेड कोच पद (Team India Head Coach) के लिए आवेदन मंगाए गए हैं, जिसके बाद कुछ पूर्व खिलाड़ियों के नाम सुर्खियों में बनें हुए हैं। जिन्हें अलगे हेड कोच की रेस में होने का दावा किया जा रहा है। इन खिलाड़ियों में एक नाम ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का नाम शामिल रहा। वहीं, अब पोंटिंग ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि बीसीसीआई (BCCI) ने हेड कोच पद के लिए उनसे सपंर्क किया था।

पढ़ें :- BCCI और गौतम गंभीर के बीच डील पक्की, इस दिन होगा नए हेड कोच का ऐलान

आईसीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) उन पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं जिनसे भारतीय पुरुष सीनियर क्रिकेट टीम के हेड कोच (Team India Head Coach) पद के लिए संपर्क किया गया। रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने आईसीसी से बातचीत में कहा,”मैंने इसके बारे में बहुत सारी रिपोर्टें देखी हैं। आम तौर पर ये चीजें आपके जानने से पहले ही सोशल मीडिया पर आ जाती हैं, लेकिन आईपीएल के दौरान कुछ छोटी-मोटी व्यक्तिगत बातचीत हुई। बस मुझसे यह जानने के लिए कि मैं यह करूँगा या नहीं।’

पोटिंग ने आगे कहा, ‘मैं एक नेशनल टीम का वरिष्ठ कोच बनना पसंद करूंगा, लेकिन मेरे जीवन में अन्य चीजें हैं और मैं घर पर थोड़ा समय बिताना चाहता हूं… हर कोई जानता है कि क्या आप भारतीय टीम के साथ काम करते हैं टीम आप आईपीएल टीम में शामिल नहीं हो सकते हैं, इसलिए इसे भी इसमें से हटा दिया जाएगा। इसके अलावा, एक राष्ट्रीय हेड कोच साल के 10 या 11 महीने का काम है, और जितना मैं इसे करना चाहता हूं, यह अभी मेरी जीवनशैली में फिट नहीं बैठता है और जिन चीजों को करने में मुझे वास्तव में आनंद आता है।’

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने यह भी कहा, ‘मैंने कुछ अन्य नामों को भी उछाले हुए देखा है। जस्टिन लैंगर का नाम कल उछाला गया था, स्टीफन फ्लेमिंग का नाम भी थोड़ा उछाला गया है। पिछले कुछ दिनों में गौतम गंभीर का नाम भी थोड़ा उछाला गया है, लेकिन मुझे लगता है कि मैंने वहां जो कारण बताए हैं, उनके आधार पर यह मेरे लिए संभव नहीं होगा।’

बता दें कि बीसीसीआई की ओर से हेड कोच के लिए विज्ञापन जारी करने के बाद से कई पूर्व खिलाड़ियों के नाम हेड कोच की रेस में हैं। जिसमें स्टीफन फ्लेमिंग और रिकी पोंटिंग, जो पहली पसंद माने जा रहे थे उन्होंने कोच बनने से इंकार कर दिया है। इसके अलावा भारतीय टीम पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर, श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने और टॉम मूडी का नाम भी सामने आ रहा है। हालांकि, भारत की सीनियर क्रिकेट टीम का हेड कोच कौन होगा, यह अभी पूरी तरह साफ नहीं हो पाया है।

पढ़ें :- 'कोच का चयन सोच-समझकर करें...,' Gambhir को Coach बनाने की अटकलों के बीच गांगुली के बयान से मचा बवाल
Advertisement