India T20 World Cup team : आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है, जिसमें संजू सैमसन, शिवम दुबे, ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी मुख्य टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। लेकिन भारत के उभरते युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह (Rinku Singh) को रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में रखा गया है। वहीं, रिंकू सिंह को मुख्य टीम में जगह न दिये जाने पर भारत के पूर्व क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikanth) ने सेलेक्टर्स की जमकर आलोचना की है।
पढ़ें :- ध्रुव जुरेल और रिंकू सिंह समेत कई खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, लखपति से बनें करोड़पति
पूर्व भारतीय कप्तान और 1983 वर्ल्ड कप कप विजेता टीम का हिस्सा रहे कृष्णमाचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikanth) ने भारतीय टीम के चयन को ‘बकवास’ करार दिया है। सेलेक्टर्स आलोचना करते हुए श्रीकांत ने कहा- उन्होंने (रिंकू सिंह) साउथ अफ्रीका में मैच जीतने वाली पारियां खेली हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ खेल याद है जिसमें रोहित ने शतक बनाया था? भारत 22 रन पर 4 विकेट खो चुका था, वहां से उन्होंने 212 रन बनाए। रिंकू ने एक महत्वपूर्ण पारी खेली।’
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा ‘उन्होंने (रिंकू सिंह) जब भी भारत के लिए खेला है, अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। यह बकवास है, बकवास चयन है। आपको 4 स्पिनरों की आवश्यकता क्यों है? उन सभी को जाना होगा? आपने कुछ लोगों को खुश करने के लिए चयन किया है और आपने (सेलेक्टर्स ) रिंकू सिंह को बलि का बकरा बना दिया है।’ उन्होंने कहा, ‘रिंकू ने हर अवसर पर अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें 15 सदस्यीय टीम में होना चाहिए था। मैं बिल्कुल भी खुश नहीं हूं।’
बता दें कि बीसीसीआई ने मंगलवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है। इसके अलावा शुबमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान को रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में रखा गया है।