Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Rishi Sunak: ब्रिटेन के पीएम पद की दौड़ में टॉप-2 में पहुंचे भारतवंशीय ऋषि सुनक, अंतिम चरण में जगह बना लिया

Rishi Sunak: ब्रिटेन के पीएम पद की दौड़ में टॉप-2 में पहुंचे भारतवंशीय ऋषि सुनक, अंतिम चरण में जगह बना लिया

By अनूप कुमार 
Updated Date

Rishi Sunak: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने का मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है। पीएम पद की दौड़ में पेनी मोर्डेंट मुकाबले से बाहर हो गए हैं। पीएम बनने की रेस में भारतवंशीय ऋषि सुनक और लिज ट्रस बच गए हैं। ब्रिटिश पीएम पद के लिए भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) सबसे मजबूत दावेदार बनकर लिज ट्रस (Liz Truss)  को चुनौती दे रहे हैं। ऋषि सुनक ने बुधवार को पीएम की कुर्सी तक पहुंचने के लिए अंतिम चरण में जगह बना लिया।

पढ़ें :- Russia Ukraine War : ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने का संकल्प दोहराया, कहा - West Asia में लाएंगे शांति

 

पीएम बनने की रेस में मौजूद शीर्ष दो नेता ऋषि सुनक और लिज ट्रस (Liz Truss)  अब करीब 2,00,000 वोटों के लिए फाइट करेंगे। ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी के 2,00,000 मेंबर के पोस्टल वोट की गिनती में जिसे अधिक मत मिलेगा वही ब्रिटेन का प्रधानमंत्री घोषित किया जाएगा।

ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी के लेजिस्लेटर्स की लास्ट राउंड की वोटिंग में व्यापार मंत्री पेनी मोर्डेंट बाहर हो गए हैं। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक लिज ट्रस को 113 वोट मिले हैं जबकि ऋषि सुनक को 137 वोट मिले हैं। इस हिसाब से लगता है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की रेस में ऋषि सुनक काफी आगे निकल गए हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की रेस में विजेता नाम का खुलासा 5 सितंबर को किया जाएगा।

पढ़ें :- झारखंड में पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर रूके, दिल्ली वापसी में देरी
Advertisement