Rishi Sunak : ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री पद की दौड़ में भारतवंशी ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने एक फिर से अपनी बढ़त बना ली है। ऋषि सुनक सबसे आगे चल रहे हैं।पूर्व चांसलर ऋषि सुनक ने संसद के कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों के बीच मतदान में एक बार फिर पहला स्थान हासिल किया। सोमवार शाम को कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों ने तीसरे राउंड की वोटिंग की, जिसका रिजल्ट देर रात जारी कर दिया गया। पूर्व वित्त मंत्री भारतवंशी ऋषि सुनक को तीसरे दौर के मतदान में 115 वोट मिले, जिसमें व्यापार मंत्री पेनी मोर्डंट 82 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और विदेश सचिव लिज़ ट्रस 71 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
पढ़ें :- Colombia Plane Crash : उत्तर-पश्चिमी कोलंबिया में विमान दुर्घटना में दस लोगों की मौत
अगले दौर के मतदान में इस सूची के और घटने की उम्मीद है। गुरुवार तक सिर्फ दो उम्मीदवार मैदान में बचे रहेंगे। पांच सितंबर तक विजयी उम्मीदवार तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की जगह नए प्रधानमंत्री के रूप में पद की शपथ लेंगे।
बताते चलें कि ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी इस समय बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज है। इस पार्टी को टोरी पार्टी के नाम से भी जाना जाता है। विभिन्न विवादों में फंसे बोरिस जॉनसन ने पिछले दिनों पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद कंजर्वेटिव पार्टी में नया पीएम चुने जाने की प्रक्रिया शुरू हुई है।