नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर इसकी चपेट में आए गए हैं। सचिन ने इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए कई तरह की कोशिशें की लेकिन इसके बाद भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
पढ़ें :- देवेंद्र फडणवीस,बोले- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव ‘अजब’ है, 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित होने के बाद ही पता चलेगा कौन गुट किसके साथ?
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 27, 2021
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह घर में बाकी सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बता दें कि, सचिन ने बीते दिनों हुए सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लिया था और इंडिया लेजेंड्स की टीम ने फाइनल मैच में श्रीलंका को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। सचिन का प्रदर्शन बल्ले से टूर्नामेंट में बेहद शानदार रहा था।
पढ़ें :- यूपी के कानपुर में कोहरे का कहर; हाईवे पर 7 ट्रक आपस में टकराए, तीन घायल