नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून 2020 को अपने घर में मृत मिले थे। जिसके बाद विवादों में रहीं रिया चक्रवर्ती धीरे-धीरे नॉर्मल लाइफ में लौटने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन, SSR के फैन्स के दिलों में रिया को लेकर बैठी नफरत अब भी कम नहीं हुई हैं। इसी के बाद फैंस के अंदर उनके उनके खिलाफ नफरत देखी जाने लगी।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
दरअसल, हाल ही में जब भी पब्लिक प्लेस में दिखाई देती हैं, हेटर्स उन्हें भला-बुरा कहने लगते हैं। जब वे हुमा कुरैशी के भाई साकिब सलीम के बर्थडे सेलिब्रेशन से लौटते वक्त मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
एक यूजर ने साकिब की ओर इशारा करते हुए लिखा है, “दूर रह बेटा, वरना तेरा भी पत्ता काट देगी ये।” एक अन्य यूजर का कमेंट है, “अगला बकरा, मरेगा बेटा तू भी।” एक यूजर ने लिखा, “इसका नंबर है अगला। उसे शुभकामनाएं।” एक यूजर का कमेंट है, “उम्मीद करती हूं, उसे लंबी जिंदगी मिलेगी।”