Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. राजद ने चुनाव आयोग पर लगाया धांधली का आरोप, कहा- महागठबंधन के मजबूत बूथों पर बिजली काट कराई जा रही स्लो वोटिंग

राजद ने चुनाव आयोग पर लगाया धांधली का आरोप, कहा- महागठबंधन के मजबूत बूथों पर बिजली काट कराई जा रही स्लो वोटिंग

By Satish Singh 
Updated Date

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान हो रहा है। इस बीच महागठबंधन और एनडीए अपनी जीत का दावा कर रहे है। ऐसे में राजद ने चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है। राजद ने अपने अधिकारिक एक्स पोस्ट पर लिखा की चुनाव आयोग वोटिंग के दौरान धांधली कर रहा है। महागठबंधन के मजबूत बूथों पर चुनाव आयोग धीमी गति से मतदान करा रहा है।

पढ़ें :- VIDEO: बिहार विधानसभा सत्र के पहले दिन ऑटो चलाकर आरजेडी विधायक अजय दांगी पहुंचे विधानसभा, सुरक्षा कर्मियों ने नहीं दी इंट्री

राजद अपने आधिकारिक एक्स के पोस्ट में लिखा कि बिहार के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कई बूथों से यह सूचना प्राप्त हो रही है कि राजद और महागठबंधन समर्थित मतदाताओं वाले बूथों पर जानबूझकर धीमी वोटिंग प्रशासन के द्वारा करवाई जा रही है। चुनाव आयोग चुनावी प्रक्रिया में शुचिता और निष्पक्षता बनाए रखे और संबंधित अवैध गतिविधियों में लिप्त अधिकारियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करे। राजद ने चुनाव आयोग पर धांधली का आरोप लगाते हुए कहा​ कि महागठबंधन के मजबूत बूथों पर वोटिंग के दौरान बिजली काट दी जा रही है। इससे वोटिंग धीमी हो रही है। बिजली काट कर जानबूझ कर स्लो वोटिंग कराई जा रही है।

वहीं चुनाव आयोग ने राजद के इस आरोप को पूरी तरह निराधार और भ्रामक बताया है। चुनाव आयोग ने बताया कि बिहार में सभी मतदान केंद्रों पर सुचारू रूप से मतदान चल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि भारत निर्वाचन आयोग मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्बाध बनाने के लिए सभी मानक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है। ऐसे भ्रामक प्रचार का कोई आधार नहीं है।

 

Advertisement