Roger Federer Retirement : टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर (Tennis legend Roger Federer) ने गुरुवार को आधिकारिक प्रतियोगिता से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने ट्वीट के जरिए इसकी पुष्टि की है।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
To my tennis family and beyond,
With Love,
Roger pic.twitter.com/1UISwK1NIN— Roger Federer (@rogerfederer) September 15, 2022
पढ़ें :- Man-Yi in Typhoon Philippines : फिलीपींस में मान-यी तूफ़ान की दस्तक, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
उन्होंने लिखा कि लंदन में अगले हफ्ते लेवर कप मेरा अंतिम एटीपी इवेंट होगा। उन्होंने कहा कि मैं भविष्य में और अधिक टेनिस खेलूंगा, निश्चित रूप से, लेकिन ग्रैंड स्लैम या दौरे पर नहीं।
— Roger Federer (@rogerfederer) September 15, 2022
20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके 41 वर्षीय दिग्गज रोजर फेडरर विंबलडन के क्वार्टर फाइनल मैच में हार के बाद से कोर्ट से बाहर हैं, जिसके बाद उन्होंने घुटने की सर्जरी करवाई। फेडरेर सितंबर में लंदन में लेवर कप में वापसी करने वाले हैं। फेडरर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में कहा कि मैं 41 साल का हूं, मैंने 24 वर्षों में 1,500 से अधिक मैच खेले हैं, और टेनिस ने मेरे साथ इतना उदार व्यवहार किया है जितना मैंने कभी सोचा भी नहीं था। यह मेरे प्रतिस्पर्धी करियर को खत्म करने का समय है।