India Won the T20 World Cup: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर 17 साल बाद टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है। लेकिन, वर्ल्ड कप जीतने के साथ टी20 क्रिकेट में एक युग का भी अंत हो गया, जिसमें दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया। वहीं, टीम के हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का यह आखिरी मैच था।
पढ़ें :- मुकेश श्रीवास्तव स्वास्थ्य विभाग में भाई के साथ मिलकर चलता है 'भ्रष्टाचार' का सिंडिकेट, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के आदेश की भी होती है अनदेखी
पहले से तय था कोहली का रिटायरमेंट
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवार्ड लेते हुए विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा, ‘यह मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था, हम यही हासिल करना चाहते थे।’ एक दिन आपको ऐसा महसूस होता है कि आप दौड़ नहीं सकते और ऐसा होता है, भगवान महान है। यह अवसर अभी नहीं तो कभी नहीं जैसा था। यह मेरा आखिरी टी-20 मैच था। हम उस कप को उठाना चाहते थे।’
कोहली ने आगे कहा, ‘सच कहूं तो मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि ये कैसे हो गया, जितना खराब टूर्नामेंट मेरा जा रहा था, मैं फाइनल में परफॉर्म कर खुश हूं। हम अगर फाइनल हार जाते तब भी मैं संन्यास ले लेता। अब नई जनरेशन जिम्मेदारी संभाले। वर्ल्ड कप 2 साल बाद होगा, भारत में बहुत से टैलेंटेड खिलाड़ी हैं, ये टी-20 फॉर्मेट में टीम को आगे ले जाएंगे। मुझे यकीन है कि वे भारत का झंडा इसी तरह लहराएंगे।’
बता दें कि विराट कोहली ने भारत के लिए 125 टी-20 खेले। उन्होंने इनमें 48.69 की औसत और 137.04 के स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए। वह टी-20 इंटरनेशनल के दूसरे टॉप रन स्कोरर हैं। इनमें उन्होंने 38 अर्धशतक और अफगानिस्तान के खिलाफ एक शतक भी जड़ा है।
पढ़ें :- IAS अरुणवीर सिंह को मिलेगा 7 वीं बार मिलेगा सेवा विस्तार ! शासन से जल्द लग सकती है मुहर
रोहित ने भी कहा टी20 क्रिकेट को अलविदा
विराट कोहली की ओर से रिटायरमेंट के ऐलान के बाद रोहित शर्मा ने भी टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया। फाइनल मैच में जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘यह मेरा भी आखिरी मैच था। विदा लेने का यह एकदम सही समय है। मैं हर हालत में खिताब जीतना चाहता था। इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता।’ उन्होंने कहा, ‘मैं यही चाहता था और यह हो गया। मैं अपने जीवन में इसके लिये बहुत बेताब था। खुशी है कि इस बार हम जीत सके।’
बता दें कि रोहित शर्मा ने भारत से 159 टी-20 खेले। इनमें करीब 32 की औसत और 141 के स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए। वह इस फॉर्मेट के टॉप रन स्कोरर हैं। इनमें 32 अर्धशतक और 5 शतक शामिल हैं। उनके पांचों शतक 5 अलग-अलग टीमों के खिलाफ आए।
राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच के साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी समाप्त हो गया है। बतौर हेड कोच अपनी आखिरी स्पीच में द्रविड़ ने कहा, ‘एक खिलाड़ी के तौर पर मैं ट्रॉफी जीतने के लिए काफी भाग्यशाली नहीं था, लेकिन मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया…मैं काफी भाग्यशाली था कि मुझे एक टीम को कोचिंग देने का मौका दिया गया।’ उन्होंने कहा, ‘मैं भाग्यशाली था कि लड़कों के इस ग्रुप ने मेरे लिए यह ट्रॉफी जीतना संभव बनाया। यह एक शानदार एहसास है, ऐसा नहीं है कि मैं किसी मोचन का लक्ष्य बना रहा था, यह वह काम था जो मैं कर रहा था यह एक शानदार यात्रा रही है।’