नई दिल्ली। कल भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गये पांचवे टी-20 मैच में भारत ने 36 रनों से जीत दर्ज की। इस तरह भारत ने पांच टी20 मैचों की सीरीज को 3—2 से जीत लिया। इस मैच में भारत के लिए पारी की शुरुआत की रोहित शर्मा और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने। इंग्लैंड ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। भारत के लिए पारी की शुरुआत करने आये रोहित और विराट ने सधी हुई बल्लेबाजी की।
पढ़ें :- IPL Auction: आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा
भारत ने 20 ओवरों में मात्र दो विकेट गवां कर 224 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया। भारत ने अपना पहला विकेट 94 रनों पर गवांया। जब रोहित शर्मा 34 गेंदो में 64 रन बना करके आउट हुए। रोहित ने अपनी पारी के दौरान 4 चौकें और 5 छक्के लगाए। भारत को दूसरा विकेट 143 रनों के स्कोर पर गिरा जब सूर्य कुमार यादव 32 रन बना कर के आउट हुए। इसके बाद भारत ने कोई विकेट नहीं गवांया।
विराट ने नाबाद 80 तथा हार्दिक पांड्या ने नाबाद 39 रनों की पारी खेली। भारत से मिले 225 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 8 विकेट गवां कर महज 188 रन ही बना पाई। कल के दिन भारत के लिए एक चीज अच्छी रही की भारत की पारी की शुरुआत अच्छी थी। भारत के लिए कल पारी की शुरुआत की रोहित और कोहली ने। कल के मैच में केएल राहुल ने पारी शुरु नहीं की। उन्हें कल बाहर बैठा दिया गया था।
Seeing Rohit and Virat opening.#IndvEng pic.twitter.com/YARUUbQvrY
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 20, 2021
पढ़ें :- IND vs AUS: विराट कोहली के शतक के साथ भारत ने घोषित की पारी, ऑस्ट्रेलिया को दिया 534 रन का लक्ष्य
आपको बता दें कि पिछले चारो मैचों में मिले मौकों का राहुल फायदा नहीं उठा पाये। वो सभी मैचों में रन नहीं बनाए जिस कारण उन्हें पांचवे मैच में बाहर का रास्ता दिखाया गया। रोहित और विराट ने पारी की शुरुआत जोरदार की उनकी जोड़ी को भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने हास्यपद ट्वीअ कर के दही—जलेबी की जोड़ी कहा है। दोनो ने शानदार खेले दिखाते हुए अर्धशतक जमाएं। और पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की। इन दोनो की ही पारी से भारत बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहा।