Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Royal Enfield Himalayan का इंतजार अगले महीने होने जा रहा खत्म, स्पेसिफिकेशंस का भी हुआ खुलासा

Royal Enfield Himalayan का इंतजार अगले महीने होने जा रहा खत्म, स्पेसिफिकेशंस का भी हुआ खुलासा

By Abhimanyu 
Updated Date

Royal Enfield Himalayan: रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन 2024 (Royal Enfield Himalayan 2024) की चर्चा पिछले 1 साल से होती रही थी, लेकिन इसके लॉन्च को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं कहा गया था। हालांकि, अब इस बाइक से पर्दा उठने जा रहा है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 2024 वर्ल्ड डेब्यू 7 नवंबर को होने वाला है। फिलहाल कंपनी की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है। वहीं, हिमालयन 2024 की जानकारियां इंटरनेट पर लीक हो गई हैं।

पढ़ें :- Yakuza Electric Car Karishma : इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार को देखकर ग्राहकों का भी मन बदल जाएगा , कीमत 2 लाख से भी कम

रिपोर्ट्स की माने तो रॉयल एनफील्ड हिमालयन 2024 को पूरी तरह से नए लुक और बेहतर इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। बाइक में कंपनी अब फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दे सकती है। इसी के साथ डुअल चैनल एबीएस भी इसमें दिया गया है। इसको डलब क्रेडल प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है। फ्रंट में यूएसडी फॉर्क्स दिए गए हैं वहीं रियर में मोनोशॉक यूनिट से ये लैस होगी। इसमें राइड बाय वायर टेक्नोलॉजी दिये जाने की उम्मीद है।

हिमालयन 2024 में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आएगी। ये ऑल एलईडी लाइटिंग सिस्टम से लैस होगी। बाइक पुराने मॉडल से करीब 45 मिमी लंबर होगी। बाइक के फ्यूल टैंक का डिजाइन बदला हुआ और पहले से बड़ा दिया गया है। ऐसे में बाइक की रेंज भी बढ़ने की उम्मीद है। फ्रंट टायर 21 इंच का और रियर 17 इंच का दिया गया है जो इसे एक परफेक्ट ऑफ रोडर बनाता है।

डिजाइन को बढ़ाने के लिए राउंड एलईडी, पॉइंटेड फेंडर, बड़ी विंडस्क्रीन, स्‍प्‍लिट सीट्स और कॉम्पैक्ट टेल सेक्‍शन इसका लुक एन्हेंस करते हैं। इंजन की बात करें तो इसको भी काफी बेहतर किया गया है। अब इसमें 451.66 सीसी लिक्विड-कूल्ड, 4-वॉल्व इंजन इंजन मिलेगा। ये इंजन 39.57 बीएचपी की पावर और 45 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें आपको 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।

पढ़ें :- Crash Test Of Vehicles : ARAI ने पहली बार किया electric two wheeler वाहनों का क्रैश टेस्ट,  हो सकता है अनिवार्य
Advertisement