Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखीमपुर खीरी: किसानों पर गाड़ी चढ़ाने पर बवाल, आगजनी, कई किसान गंभीर रूप से घायल

लखीमपुर खीरी: किसानों पर गाड़ी चढ़ाने पर बवाल, आगजनी, कई किसान गंभीर रूप से घायल

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखीमपुर खीरी। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी (Ajay Teni) और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) शनिवार को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया पहुंचे थे। भाजपा (BJP) नेताओं का किसान विरोध कर रहे थे और उनके हेलीपैड पर कब्जा जमा लिए थे। केंद्रीय मंत्री के एक बयान पर किसान बेहद ही नाराज थे। लिहाजा, वो प्रदर्शन कर रहे थे।

पढ़ें :- India All Out: चेन्नई टेस्ट में भारत की पारी 376 के स्कोर पर सिमटी; आर अश्विन खेली 113 रनों की शानदार पारी

इस प्रदर्शन के दौरान उस समय बवाल हो गया जब कई किसानों के ऊपर गाड़ियां चढ़ा दी गयीं। किसानों के ऊपर गाड़ियां चढ़ाए जाने से नाराज किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते वहां पर बवाल शुरू हो गया है गाड़ियों में तोड़फोड़ के साथ ही उसमें आग लगा दी गयी। बताया जा रहा है कि दो गाड़ियों में आग लगाई गयी है।​

किसानों का आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे के द्वारा किसानों पर गाड़ी चढ़ाई गयी है, जिससे कई किसान घायल हुए हैं। इस घटना के बाद वहां पर तनाव बन गया है।

Advertisement