DK Shivakumar’s comment on Constitution: कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार की ओर से कथित तौर पर मुस्लिम आरक्षण के लिए संविधान में बदलाव के संकेत देने पर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। कांग्रेस नेता शिवकुमार की इस टिप्पणी को लेकर राज्यसभा में सोमवार को जोरदार हंगामा हुआ। इस दौरान जब भाजपा सांसद किरेन रिजिजू ने संसद में कांग्रेस को घेरा। इस पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे को सफाई देनी पड़ी।
पढ़ें :- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर नव दंपत्ति का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर हुई वसूली, सीएम योगी तक पहुंची शिकायत
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की संविधान पर कथित टिप्पणी को लेकर राज्यसभा में हंगामा शुरू हो गया है। इस पर विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को कोई नहीं बदल सकता। आरक्षण को कोई खत्म नहीं कर सकता। इसे बचाने के लिए हमने कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा की। वे (एनडीए सांसदों की ओर इशारा करते हुए) भारत को तोड़ रहे हैं।”
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा उठाकर कांग्रेस ने बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान की प्रतिष्ठा को धूमिल किया है। अगर हिम्मत है तो आज ही उपमुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगिए।” इस दौरान राज्यसभा में हंगामें चलते सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया।
बता दें कि मुस्लिम आरक्षण को लेकर कार्यक्रम में पूछा गया कि आलोचना हो रही है कि संविधान में भी धर्म के आधार पर आरक्षण मान्य नहीं है। इस पर डीके शिवकुमार ने कहा, ‘हां, मैं सहमत हूं। देखते हैं कोर्ट क्या कहता है। हमने कुछ शुरुआत की है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे पता है कि लोग कोर्ट जाएंगे। अच्छे दिन का इंतजार करते हैं, अच्छे दिन आएंगे। बहुत सारे बदलाव हैं। संविधान बदलेगा। ऐसे फैसले भी हैं जो संविधान को बदल देते हैं।’