Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. दिल्ली में नियमों की उड़ी धज्जियां, दिवाली पर लोगों ने जमकर फोड़े पटाखे; जहरीली हुई हवा

दिल्ली में नियमों की उड़ी धज्जियां, दिवाली पर लोगों ने जमकर फोड़े पटाखे; जहरीली हुई हवा

By Abhimanyu 
Updated Date

Delhi AQI Update: दिल्ली सरकार ने इस महीने की शुरुआत में 1 जनवरी 2025 तक शहर में सभी प्रकार के पटाखों के निर्माण, बिक्री, भंडारण और उन्हें फोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया था। लेकिन, दिवाली पर लोगों ने इन प्रतिबंधों की धज्जियां उड़ाकर रख दी। जिसका नतीजा आज देखने को मिल रहा है। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 24 घंटे का औसत प्रदूषण भी बढ़कर 359 पर पहुंच गया।

पढ़ें :- दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवा का बड़ा दाव: महिला सम्मान योजना को मंजूरी, कहा-हर महीने 1000 नहीं 2100 रुपए देंगे

दरअसल, गुरुवार को दिवाली के मौके पर दिल्ली में लोगों जमकर आतिशबाजी की। इस दौरान रात 8 बजे के बाद ही साउथ एवेन्यू, सरोजिनी नगर, नेहरू नगर, पटपड़गंज,जहांगीरपुरी और कस्तूरबा नगर सहित कई इलाकों में AQI 900 को पार कर गया है। यह हालात तब रहे, जब प्रदेश सरकार ने पटाखों हर प्रकार से प्रतिबंध लगाया है। वहीं, शुक्रवार सुबह 6 बजे दिल्ली के नेहरू नगर, पटपड़गंज, अशोक विहार और ओखला में AQI का स्तर 350 से 400 के बीच रहा।

सीपीसीबी के अनुसार, सुबह 6 बजे तक दिल्ली के अलीपुर में 350, आनंद विहार में 396, अशोक विहार में 384, आया नगर में 352, बवाना में 388, चांदनी चौक 336, दिलशाद गार्डन 257, नॉर्थ कैंपस 390, पंजाबी बाग में 391, सोनिया विहार 392, अरबिंदो मार्ग 312, नजफगढ़ 329, नरेला में 288, जवाहरलाल नेहरू 340, लोधी रोड 352 द्वारका 349, बुराड़ी क्रॉसिंग 394 और आईजीआई एयरपोर्ट में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 375 दर्ज किया गया।

Advertisement