Rumal Totka: आज के समय में सभी लोग आगे बढ़ने की होड़ में लगे है। पद,प्रतिष्ठा, पैसा, यश की होड़ में कई बार ऐसी परिस्थितियां बन जाती है कि व्यक्ति चाह कर भी कई तरह की मुसीबतों से बहार नहीं निकल पाता है। विकट परिस्थितियों में फसने के बाद इन मुश्किलों से लड़ पाना मुश्किल भरा होता है। ऐसी परिस्थिति में ज्योतिष में बताए गए उपाय जातक को सफलता दिलाते है। ज्योतिष शास्त्र में रुमाल के टोटके बताए गए है। जिसे अपनाकर आप अपनी किस्मत बदल सकते हैं। आइये जानते रुमाल के टोटके के बारे में
पढ़ें :- Kaal Bhairav Jayanti 2024 : इस दिन मनाई जाएगी काल भैरव जयंती , जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व
बड़ी सफलता के लिए
अगर आप अपने आपको सफलता से कोसों दूर पा रहे हैं। तो उसके लिए आपको अपने रुमाल को प्रयोग करने की विधि में अंतर लाना होगा। अंक ज्योतिष के अनुसार आप जब भी रुमाल अपनी जेब में रखें, तो उसके 4 या 6 फोल्ड करके ही रखें। इससे आपको जीवन में सकारात्मकता के साथ बड़ी सफलता भी मिलने लगेंगी।
संतान प्राप्ति और व्यवसाय में लाभ के लिए
अगर आपकी कोई संतान नहीं हो रही है। या व्यवसाय में लगातार हानि का सामना करना पड़ रहा है। तो आपको अपने पास पीले रंग का रुमाल रखना चाहिए। इससे आपकी जिंदगी में बदलाव नज़र आने लगेंगे।
नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाएं
ध्यान रखें कि कभी भी किसी दूसरे के रुमाल का प्रयोग न करें। न हीं दूसरे को अपना रुमाल दें। रुमाल का रंग हमेशा हल्का होना चाहिए। रुमाल हमेशा साफ – सुथरा होना चाहिए। नहीं तो इससे जीवन में नकारात्मकता घर कर जाएगी। जिससे निकल पाना मुश्किल हो सकता है।