लखनऊ । अटेवा ने आज 4 फरवरी को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क गोमती नगर लखनऊ से पुरानी पेंशन बहाली ( Old pension scheme) हेतु रन फ़ॉर OPS का आयोजन किया । कड़ाके की ठंड में हजारों शिक्षक व कर्मचारी दौड़ में भाग लेने के लिए सुबह से ही जुट गए। सभी शिक्षकों व कर्मचारीयों ने अनुशासन में रहकर सड़कों पर जम कर पसीना बहाया। बड़ी संख्या मे उपस्थित शिक्षकों व कर्मचारियों ने अनुशासन मे रहते हुए शांतिपूर्ण ढंग से अपने हक़ व अधिकार की आवाज बुलंद किया। रन फ़ॉर OPS में प्रदेश भर के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
पढ़ें :- मुकेश श्रीवास्तव स्वास्थ्य विभाग में भाई के साथ मिलकर चलता है 'भ्रष्टाचार' का सिंडिकेट, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के आदेश की भी होती है अनदेखी
— santosh singh (@SantoshGaharwar) February 4, 2024
सभी शिक्षक कर्मचारी गुलाबी टी-शर्ट और सफेद पैंट में एक अलग ही छठा बिखेर रहे थे। महिलाएं भी गुलाबी रंग की परिधानो मे पुरानी पेंशन ( Old pension scheme) की आवाज बुलंद कर रही थी। सभी शिक्षक कर्मचारी सभी शिक्षक कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली एवं निजीकरण की समाप्ति के लिए नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर प्रदेश भर के तमाम शिक्षक कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने भी OPS के लिए दौड़ लगाया। दौड़ने वाले सभी प्रतिभागी लगातार भारत माता की जय, वंदे मातरम, पेंशन हक है का लगातार जय घोष करते रहे हुए दौड़ते रहे । देश की शान तिरंगा जब दौड़ने वाले साथी लहराते थे तो मन प्रफुल्लित हो जाता था।
पढ़ें :- IAS अरुणवीर सिंह को मिलेगा 7 वीं बार मिलेगा सेवा विस्तार ! शासन से जल्द लग सकती है मुहर
इस दौड़ के मौके पर NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ‘बन्धु’ ने कहा कि अटेवा रचनात्मक कार्यक्रम के लिये जाना जाता है चाहे मतदाता जागरूकता अभियान हो या फिर रन फ़ॉर ओपीएस ( Old pension scheme) । अटेवा शांतिपूर्ण व रचनात्मक ढंग से पुरानी पेंशन बहाली के लिये प्रतिबद्ध है। दौड़ने से जहां स्वास्थ्य सही होता है वही OPS से बुढ़ापा। रन फॉर OPS में मातृ शक्तियों की संख्या व उत्साह और उनकी देखने लायक थी।
लुआक्टा अध्यक्ष डा. मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की उपेक्षा न करें और मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए पुरानी पेंशन बहाल करे। चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के प्रधान महासचिव एवं राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री अशोक कुमार ने कहा कोरोना काल मे ही कर्मचारियों ने अपनी जान देकर देशवासियों की सेवा की इसलिए सरकार कर्मचारियों की बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन बहाल ( Old pension scheme) करे। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के वरिष्ठ नेता रामेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा अटेवा प्रारंभ से ही पुरानी पेंशन बहाली ( Old pension scheme) की लड़ाई मजबूती से लड़ रहा है, और एक दिन पेंशन निश्चित बहाल होगी।
उत्तर प्रदेश राजकीय नर्सेज संघ की प्रदेश अध्यक्ष शर्ली भण्डारी ने कहा सभी कर्मचारियों को अटेवा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देना चाहिए क्योंकि पुरानी पेंशन ( Old pension scheme) की बहाली के लिए अटेवा ही पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ लड़ाई लड़ रहा है आज का रन फ़ॉर ओपीएस ( Old pension scheme) इस दिशा मे एक अनूठा कार्यक्रम है।
अटेवा के प्रदेश महामंत्री डॉ. नीरजपति त्रिपाठी ने कहा रन फ़ॉर ओपीएस ( Old pension scheme) के द्वारा एक बार फिर से कर्मचारियों ने एकता और अनुशासन की मिसाल कायम की है। अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रहास सिंह ने कहा पुरानी पेंशन और निजीकरण की लड़ाई आदरणीय बन्धु के नेतृत्व मे हम पूरी मजबूती के साथ लड़ रहें है एक दिन सरकार को हमारी बात माननी ही होगी।
लखनऊ विकास प्राधिकरण से आनन्द मिश्रा ने कहा अटेवा द्वारा आयोजित रन फ़ॉर ओपीएस कार्यक्रम अपने आप मे अदभुत कार्यक्रम है शिक्षक कर्मचारियों का अनुशासित रहते हुए ऐसा सफल कार्यक्रम हमने पहली बार देखा है। प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने कहा कि रन for OPS कार्यक्रम पुरानी पेंशन बहाली मे मील का पत्थर साबित होगा।
पढ़ें :- पहले अमृत स्नान पर 3.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम योगी ने महाकुंभ की तस्वीर शेयर करते हुए कहा
रन फॉर ओपीएस मे प्रमुख रूप से अटेवा के सलाहकार राकेश रमन, ओम प्रकाश कनौजिया, प्रदेश विधिक सलाहकार नरेन्द्र कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ आशाराम, प्रदेश कोषाध्यक्ष विक्रमादित्य मौर्य, प्रदेशीय मंत्री डॉ रमेश चन्द्र त्रिपाठी, विजय प्रताप यादव, संजय उपाध्याय, संगठन मन्त्री रजत प्रहरी, प्रदेश संयुक्त मन्त्री राजेश जायसवाल, जनार्दन शुक्ला, सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप सैनी ‘कुली’, सुफियान अहमद, आई टी सेल प्रभारी अभिनव राजपूत, सैय्यद दानिश इमरान, आर्यन वेद, वीरेन्द्र कुमार सक्सेना, महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी रंजना सिंह, केजीएमयू कर्मचारी परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप गंगवार आदि ने शिरकत की।