नई दिल्ली। डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया 16 पैसे की गिरावट के साथ आज बंद हुआ है। विदेशी फंडों के निरंतर बहिर्वाह और वैश्विक बाजार में हो रहे आउटफ्लो ने भारतीय करेंसी को सीमित दायरे में डाल दिया है। वैश्विक बाजार (Global Market) में डॉलर की बढ़ती मांग की वजह से आज अमेरिकी डॉलर (U.S. Dollar) के मुकाबले रुपया 16 पैसे गिरकर 83.35 (अनंतिम) पर बंद हुआ।
पढ़ें :- रूस से भारत की दोस्ती से भड़का अमेरिका; 15 कंपनियों के कारोबार पर लगाया बैन
विदेशी मुद्रा व्यापारियों के अनुसार शेयर मार्केट (Share Market) में मजबूत खरीदारी का रुझान भारतीय करेंसी को बढ़ावा देने में विफल रहा क्योंकि निवेशक लाल सागर मार्ग (Read Sea Route) के माध्यम से वैश्विक व्यापार (Global Market) में व्यवधान के डर से कच्चे तेल की अस्थिर कीमतों को लेकर चिंतित रहे।
निचले स्तर पर रुपया
इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में, घरेलू मुद्रा 83.21 पर खुली और इंट्रा-डे सौदों के दौरान डॉलर के मुकाबले 83.20 के शिखर और 83.35 के निम्नतम स्तर के बीच कारोबार किया। भारतीय करेंसी अंततः ग्रीनबैक के मुकाबले 83.35 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो पिछले बंद से 16 पैसे की गिरावट दर्ज करती है। बीते दिन मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 83.19 पर बंद हुई। इसी बीच, डॉलर सूचकांक आज मामूली गिरावट के साथ 101.07 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल मूल्य बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.16 प्रतिशत फिसलकर 80.94 अमेरिकी डॉलर (U.S. Dollar) प्रति बैरल पर आ गया।
रिकॉर्ड स्तर पर शेयर मार्केट
पढ़ें :- Stock Market Crash : शेयर मार्केट धड़ाम, सेंसेक्स 900 व निफ्टी 250 अंक टूटा, निवेशकों के 3 लाख करोड़ स्वाहा
आज स्टॉक मार्केट (Stock Market) रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 701.63 अंक या 0.98 प्रतिशत उछलकर 72,038.43 अंक के नए शिखर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 213.40 अंक या 1 प्रतिशत बढ़कर 21,654.75 अंक पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा (Exchange Data)के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को 95.20 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।