Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Rupee Rises: 1985 के बाद पहली बार लगातार 10 महीने लुढ़का रुपया, 8 पैसे बढ़कर 82.73 रुपये प्रति डॉलर पहुंचा

Rupee Rises: 1985 के बाद पहली बार लगातार 10 महीने लुढ़का रुपया, 8 पैसे बढ़कर 82.73 रुपये प्रति डॉलर पहुंचा

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Rupee Rises : भारतीय मुद्रा रुपया में बीते कई महीनों से उतार चढ़ाव जारी है। एक बार फिर स्थानीय मुद्रा में तेजी लौटी है। हालांकि यह गिरावट की तुलना में रुपया में तेजी मामूली आई है। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर की तुलना में 8 पैसे बढ़कर 82.73 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया है।

पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया

बता दें इससे पहले बीते कारोबारी सप्ताह सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 34 पैसे नीचे जाकर 82.81 पर बंद हुआ था। ऐसा पहला आया कि 1985 के बाद पहली बार लगातार 10 महीने रुपया डॉलर की तुलना में गिरावट रही है। फिलहाल, मंगलवार को रुपया में यह तेजी घरेलू शेयर में सकारात्मक रुख के चलते आई है।

82.74 पर खुला रुपया

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.74 पर खुला। उसके बाद बढ़त लेते हुए 82.73 पर आ गया,जोकि पिछले बंद भाव की तुलना में 7 पैसे की वृद्धि को दर्शाता है।

डॉलर सूचकांक भी लुढ़का

पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक में गिरावट आई है। आज यह 0.19 फीसदी नीचे जाकर 111.31 पर पहुंच गया है।

RBI बैठक तय करेगी चाल

बाजार विशेषज्ञ का कहना है कि भारतीय मुद्रा डॉलर की तुलना में 81.80 से 83.30 के बीच कारोबार कर सकता है। भविष्य में भी इसमें गिरावट रही है। पिछले अक्टूबर महीने में रुपया 1.77 फीसदी टूटा है। दरअसल, रुपए की चाल इस सप्ताह होने वाले कई केंद्रीय बैंकों की बैठक से भी तय होने वाली है। ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में नीतिगत दरों में फिर से इजाफा हो सकता है।

Advertisement