नई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती से गुरुवार को पैदा हुए भारी उतार-चढ़ाव के बीच रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 32 पैसे गिरकर 81.94 (अस्थायी) के ऑल टाइम लो पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये ने 81.52 के स्तर पर खुलने के साथ अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव होने से रुपये पर दबाव देखा गया। कारोबार के दौरान रुपये ने 81.51 का हाई और 81.94 का निचला स्तर भी देखा।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
कारोबार के अंत में रुपया 81.94 रुपये प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ। इस तरह रुपये में पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले 32 पैसे की भारी गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को रुपया 81.62 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था। बुधवार को दशहरा के अवसर पर बाजार बंद रहा था। इस बीच, दुनिया की प्रमुख छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत बढ़कर 111.27 पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.08 प्रतिशत गिरकर 93.30 डॉलर प्रति बैरल रह गया।
घरेलू स्तर पर शेयर बाजारों में बढ़त का रुख
घरेलू स्तर पर शेयर बाजारों में बढ़त का रुख बना रहा। सेंसेक्स 156.63 अंक चढ़कर 58,222.10 अंक पर पहुंच गया ,जबकि निफ्टी 57.50 अंक की बढ़त के साथ 17,331.80 अंक हो गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदारी की। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को विदेशी निवेशकों ने 1,334.63 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की लिवाली की।