मुंबई। घरेलू बाजारों (Domestic Markets) में रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर (U.S. Dollar) के मुकाबले 38 पैसे कमजोर होकर 81.78 के स्तर पर फिसल गया। बता दें कि कारोबारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में कच्चे तेल के दाम में तेजी आने से भी रुपये की स्थिति पर असर पड़ा है।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (Inter-Bank Foreign Exchange Market) में रुपया 81.65 प्रति डॉलर के भाव पर खुला और जल्द ही 81.78 के स्तर पर गिर गया। इस तरह पिछले कारोबारी दिवस की तुलना में रुपये में 38 पैसे की गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को रुपया 33 पैसे की मजबूती के साथ 81.40 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।
इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत गिरकर 112.08 के स्तर पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड (International Oil Standard Brent Crude) 2.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 87.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। घरेलू शेयर बाजारों (Domestic Stock Exchanges) में बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) दोनों में ही शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट का रुख रहा।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (Foreign Institutional Investors) ने फिर से भारतीय बाजारों (Indian Markets) से निकासी का रुख अपना लिया है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों (Foreign Investors) ने सितंबर के महीने में कुल 7,600 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की है।