Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Rupee vs Dollar : डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकॉर्ड गिरावट, पहली बार रुपया 82.33 पार

Rupee vs Dollar : डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकॉर्ड गिरावट, पहली बार रुपया 82.33 पार

By संतोष सिंह 
Updated Date

Rupee vs Dollar : भारतीय रुपये में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार 7 अक्‍टूबर को डॉलर के मुकाबले रुपया पहली बार 82 .33 के लेवल को पार कर गया है। रुपया 32 पैसे की गिरावट के साथ 82.20/$ के लेवल पर खुला। इससे पिछले सेशन में रुपया 81.88 के लेवल पर था। डॉलर के मुकाबले रुपये पहली बार 23 सितंबर 2022 को 81 का लेवल और 20 जुलाई 2022 को 80 का लेवल पार किया था। डॉलर इंडेक्‍स में मजबूती के चलते अन्‍य दूसरी करेंसीज पर दबाव दिखाई दे रहा है।

पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया

कमजोर रुपये से  बढ़ेगी महंगाई

डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का अर्थव्यवस्था पर कई तरह से असर पड़ता है। रुपये में गिरावट से सरकार का इम्‍पोर्ट बिल बढ़ जाएगा। इम्‍पोर्ट की एवज ज्‍यादा डॉलर देने होंगे, जिसका असर करंट अकाउंट डेफिसिट (CAD) पर भी देखने को मिलेगा। इम्‍पोर्ट महंगा होने से कीमतों के दाम बढ़ जाएंगे। खासकर, खाने के तेल की महंगाई बढ़ सकती है। इसके अलावा, क्रूड ऑयल का इम्‍पोर्ट भी महंगा हो सकता है. इसका असर आने वाले समय में घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर पड़ सकता है।

Advertisement