Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. रूपेश हत्याकांडः डीजीपी का दावा-ठेके के विवाद में हुई थी हत्या

रूपेश हत्याकांडः डीजीपी का दावा-ठेके के विवाद में हुई थी हत्या

By शिव मौर्या 
Updated Date

रूपेश हत्याकांडः डीजीपी का दावा-ठेके के विवाद में हुई थी हत्या

पटना। इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। बिहार डीजीपी संजीव कुमार सिंघल का कहना है कि एयरपोर्ट पर ठेके को लेकर हुए विवाद में हत्या की गयी है। उन्होंने कहा कि पार्किंग के ठेके को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। डीजीपी ने दावा किया कि पुलिस रुपेश हत्‍याकांड के खुलासे के करीब है। डीजीपी ने कहा कि पुलिस इस हत्‍याकांड के अन्‍य सभी पहलुओं की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि सीएम ने भी इस पूरे मामले की जांच के बारे में जानकारी ली है।

पढ़ें :- यूपी बीजेपी ने संगठन चुनाव के लिए 36 पर्यवेक्षक किया घोषित, जानें किसको कहां की मिली जिम्मेदारी?

डीजीपी ने कहा कि पुलिस रूपेश हत्‍याकांड की जांच लगभग पूरी कर चुकी है। उन्‍होंने बताया कि कांट्रेक्ट किलर को बुलाकर इस हत्‍याकांड को अंजाम दिया गया। पुलिस ने वारदात के सभी तारों को जोड़ लिया है। जल्‍द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया जाएगा। डीजीपी ने कहा कि एयरपोर्ट पार्किंग ठेकेदारी की पूरी जांच हो रही है। पटना पुलिस की विशेष टीम ने एक एयरलाइंस कंपनी की महिला कर्मी से पूछताछ की है। पूर्व में महिला कर्मी भी रूपेश के साथ काम करती थी।

किसी बात को लेकर महिला कर्मी और रूपेश के बीच विवाद हुआ था। बाद में महिला कर्मी ने नौकरी छोड़ दी और एक दूसरे एयरलाइंस को ज्वाइन कर लिया। पुलिस ने उससे विवाद का कारण पूछा। इसके अलावा पुलिस ने इंडिगो एयरलाइंस में ही काम करने वाले एक पूर्व कर्मी से भी पूछताछ की है।

 

पढ़ें :- Accident: बांदा में अज्ञात वाहन और ऑटो रिक्शा की जर्बरदस्त टक्कर, तीन लोगो की मौत
Advertisement