Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Russi-Ukraine War: रूसी सेना ने खारकीव मिलिट्री अकादमी पर दागे रॉकेट, रिहायशी इलाकों में भी हमले का आरोप

Russi-Ukraine War: रूसी सेना ने खारकीव मिलिट्री अकादमी पर दागे रॉकेट, रिहायशी इलाकों में भी हमले का आरोप

By शिव मौर्या 
Updated Date

Russi-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। अब रूस और ही ज्यादा आक्रामक तरीके से हमले करना शुरू कर दिया है। अब रूसी सैनिकों ने खारकीव मिलिट्री अकादमी पर मिशाइल दागी है। इससे पहले रूस ने खारकीव में पैराट्रूपर्स उतारे थे। वहीं, यूक्रेनी सेना का आरोप है कि रूस रिहायशी इलाकों में हमले कर रहा है।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

खारकीव का सिटी स्कावयर तबाह हो चुका है। बताया जा रहा है कि वहां के अस्पताल पर भी हमले किए गए हैं। इसके साथ ही टीवी टावर पर हमला कर उसे नष्ट करने की कोशिश की गई है। बताया जा रहा है कि इसमें पांच नागरिकों की जान गई है। रूसी सेना कीव सेकुछ किलोमीटर दूरी पर ही।

खेरसोन और मरिउपोल में भी रूसी हमले तेज हो चुके हैं। खेरसोन के कुछ इलाकों पर रूसी कब्जा हो चुकगा है। उधर, 64 किमी लंबे रूसी सेना के काफिले की रफ्तार धीमी हुई है। बता दें कि, दोनों देशों के बीच युद्ध का आज सातवां दिन है। इस बीच आज सुबह अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि अमेरिका सेनिक युक्रेन युद्ध में नहीं कूदेंगे, हालांकि उन्होंने ये कहा कि रूस ने यूक्रेन में जंग छेड़कर बहुत बड़ी गलती की है।

 

पढ़ें :- Man-Yi in Typhoon Philippines : फिलीपींस में मान-यी तूफ़ान की दस्तक, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
Advertisement