मास्को। रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच चल रहे युद्ध के एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं मिल सका है। रूस एक-एक कर यूक्रेन के शहरों को तबाह करता जा रहा है। इन सबके बीच रूस ने तालिबान (Taliban) की ओर से नियुक्त पहले राजनयिक को मान्यता दे दी है।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
गुरुवार को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अफगानस्तिान (Afghanistan) की तालिबान सरकार द्वारा नियुक्त पहले राजनयिक को रूस की ओर से मान्यता दे दी गई है। सर्गेई ने चीन के टुंशी में अफगानिस्तान (Afghanistan) के पड़ोसी देशों के विदेश मंत्रियों की तीसरी बैठक को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि, मैं यह बताना चाहूंगा कि नए अधिकारियों द्वारा भेजे गए पहले अफगान राजनयिक, जो पिछले महीने मॉस्को पहुंचे, को हमारे मंत्रालय ने मान्यता प्रदान कर दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि अफगानस्तिान की सीमा से लगे देशों में अमेरिकी या उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) सैनिकों की मौजूदगी स्वीकार्य नहीं है।