Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Russia:रूस ने समुद्र में टेस्ट-लॉन्च में Zircon Hypersonic Cruise Missile का किया परीक्षण, पनडुब्बी को मार गिराने का भी दावा किया

Russia:रूस ने समुद्र में टेस्ट-लॉन्च में Zircon Hypersonic Cruise Missile का किया परीक्षण, पनडुब्बी को मार गिराने का भी दावा किया

By अनूप कुमार 
Updated Date

Russia: रूस ने घातक हाइपरसोनिक मिसाइल जिरकॉन का सफल परीक्षण  करने का दावा किया है। पिछले तीन महीने से युद्ध लड़ रहे रूस ने दावा किया है कि मिसाइल ने  लक्ष्य को सटीक निशाना बनाया। खबरों के अनुसार,रूस ने जिरकॉन मिसाइल से एक पानी के अंदर मौजूद पनडुब्बी को मार गिराने का भी दावा किया है। रूस ने इस मिसाइल का  परीक्षण सफेद सागर में किया है। रिपोर्टों के अनुसार, मिसाइल को पहले हथियारों के विकास में एक बड़ी सफलता के रूप में बताया गया था, शनिवार के प्रक्षेपण ने 625 मील की दूरी तय की।

पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी

खबरों के अनुसार, रूसी रक्षा मंत्रालय के संचार का हवाला देते हुए कहा कि इस हाइपरसोनिक मिसाइल को बैरेंट्स से दागा गया था और इसने सफेद सागर में एक लक्ष्य को सटीक निशाना बनाया।

Advertisement