Russia Ukraine War Ceasefire : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने सोमवार को आगामी महीने में 8 मई से 10 मई तक यूक्रेन युद्ध में तीन दिन की सीजफायर (ceasefire) की घोषणा की। क्रेमलिन के अनुसार, यह सीजफायर 72 घंटों तक चलेगा और इस दौरान सभी सैन्य क्रियाएं स्थगित (Military operations suspended) रहेंगी।
पढ़ें :- इंकलाब मंच ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, फेल हुई यूनुस सरकार तो कहीं उपद्रवी बांग्लादेश की कमान न ले लें अपने हाथों में
रूस का कहना है कि यूक्रेन को भी इसका पालन करना चाहिए, लेकिन यदि यूक्रेन ने इसका उल्लंघन किया तो रूस के सशस्त्र बल उचित और प्रभावी जवाब देंगे। हालांकि, कीव (Ukraine) की ओर से इस घोषणा पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इससे पहले पुतिन ने 30 घंटे का युद्धविराम घोषित (ceasefire declared) किया था, जिसे दोनों पक्षों ने बार-बार उल्लंघन का आरोप लगाया था। इस नई घोषणा के बाद, पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) को यह संकेत देने की कोशिश की है कि रूस शांति प्रक्रिया में रुचि रखता है, हालांकि यूक्रेन और यूरोपीय सहयोगी इस पर संदेह जता चुके हैं।