Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में एक भारतीय छात्र (Indian student) की जान चली गई है। विदेश मंत्रालय की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है। विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि खारकीव में रूसी सेना कीक ओर से की गई गोलाबारी में भारतीय छात्र की मौत हो गई है।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
उनकी तरफ से कहा गया है कि मृत छात्र के परिवार से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि युद्ध में जिस छात्र की जान गई है वो कर्नाटक के चलागेरी का रहने वाला था और उसका नाम नवीन शेखरप्पा (Naveen Shekharappa) था। वह कर्नाटक के चलागेरी का रहने वाला था और फिलहाल यूक्रेन में पढ़ाई कर रहा था। उसकी उम्र 21 साल बताई गई है।
विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि, भारत के विदेश सचिव ने रूस और यूक्रेन के राजदूतों को तलब किया है। साथ ही उन्हें यूक्रेन में फंसे भारतीयों को किसी तरह से निकालने की बात कही गई है। बताया गया है कि रूस और यूक्रेन में भारत के राजदूत भी लगातार सरकार से बात कर भारतीय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की कोशिश कर रहे हैं।