Russia-Ukraine WAR Live : यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बाद मानवाधिकार उल्लंघन की जांच के लिए एक स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय आयोग की स्थापना पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में मतदान हुआ है। इस मतदान में भारत नहीं शामिल हुआ है। यूरोपियन यूनियन ने रूस और बेलारूस के साथ क्रॉस-बॉर्डर मदद के अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के दौरान मानवाधिकारों के उल्लंघन की जांच के लिए मतदान किया है।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज 9वें दिन बमबारी में अब तक यूक्रेन के 10 से ज्यादा शहर बर्बाद हो चुके हैं। जंग के नौंवे दिन रूसी सेना ब्लैक सी के यूक्रेनी कोस्टगार्ड के नजदीक पहुंच गई है। रूस यहां कभी भी माइकोलिव कोस्टगार्ड पर अटैक कर सकता है। वहीं, पेंटागन ने दावा किया है कि करीब डेढ़ लाख रूसी सैनिकों ने कीव और खार्किव को भी घेर लिया है।
यूक्रेन संकट के बीच फ्रांस ने भारत को यूएनएससी में स्थाई सदस्यता का समर्थन का ऐलान किया है। भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन ने कहा कि भारत की आवाज़ बहुत महत्वपूर्ण है। भारत अंतरराष्ट्रीय मंच पर बड़ी जिम्मेदारी चाहता है। हमारा देश भारत को यूएनएससी में स्थायी सीट मिलने का प्रबल समर्थक है। भारत की आवाज़ दुनिया में सुनी जाती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन की स्थिति पर उच्च स्तरीय बैठक करने में लगे हैं. बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव,केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी पीके मिश्रा सरीखे अधिकारी मौजूद थे।