Russia- Ukraine War Live : चीन की मीडिया CGTN ने सोमवार को दावा किया है कि रूस ने अपने दुश्मन देशों की लिस्ट को मंजूरी दे दी है। इस लिस्ट में यूक्रेन के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, जापान और यूरोपियन यूनियन के सदस्य देश शामिल हैं। बता दें कि यूरोपियन यूनियन में 27 देश हैं।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
#BREAKING #Russia has approved the list of unfriendly countries, including the U.S., EU members, UK, Ukraine, and Japan.
— CGTN (@CGTNOfficial) March 7, 2022
यूक्रेन ने रूस के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट में अर्जी दी थी। संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत ने रूस के खिलाफ सुनवाई को खारिज कर दिया है। बता दें किइस मामले की सुनवाई हेग में हुई थी। यूक्रेन ने कहा है कि रूस उसके देश में सैन्य कार्रवाई को तुरंत रोके। सोमवार की सुबह सुनवाई शुरू होते ही अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में रूसी वकीलों के लिए रिज़र्व की गई सीटें खाली पड़ी थीं।
पढ़ें :- Man-Yi in Typhoon Philippines : फिलीपींस में मान-यी तूफ़ान की दस्तक, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
रूस-यूक्रेन वॉर में चीन मध्यस्थ की भूमिका निभाने को तैयार है। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन ‘जरूरी मध्यस्थता’ करने को तैयार है। चीन के विदेश मंत्री का ये ध्यान रूस और यूक्रेन के बीच तीसरे दौर की वार्ता से पहले आया है। चीन के विदेश मंत्री ने कहा है कि यूक्रेन के संकट का समाधान करने के लिए चीन हर तरह की कोशिश करेगा। उन्होंने कहा कि चीन का रेड क्रॉस यूक्रेन जल्द ही यूक्रेन में सहायता भेजने जा रहा है।
चीन के विदेश मंत्री ने कहा कि रूस के साथ चीन की दोस्ती अभी भी चट्टान की तरह अडिग है। बता दें कि भारतीय समयानुसार आज शाम 5.30 बजे यूक्रेन और रूस के बीच तीसरे राउंड की वार्ता होनी है। इससे पहले रूस ने यूक्रेन के 4 शहरों में युद्ध विराम की घोषणा की है।