Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Russia-Ukraine War Live: Ukraine Forces ने 800 से ज्यादा रूसी सैनिक मारे गए, 7 Spy Aircraft तबाह

Russia-Ukraine War Live: Ukraine Forces ने 800 से ज्यादा रूसी सैनिक मारे गए, 7 Spy Aircraft तबाह

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Russia-Ukraine War Live: रूस ने गुरुवार को यूक्रेन से जंग का ऐलान कर दिया था। वहीं आज यूक्रेन पर रूस के हमले का आज दूसरा दिन है।  रूस और यूक्रेन की जंग से उपजे ताजा हालात से वैश्विक परिस्थितियों तेजी से बदलाव हो रहा है।  यूक्रेन -रूस के तनाव (Ukraine-Russia tensions) भरे माहौल के बीच पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान दो दिवसीय यात्रा पर मॉस्‍को पहुंचे।

पढ़ें :- Flood victims in Somalia :  यूएई ने सोमालिया में बाढ़ पीड़ितों को 700 टन खाद्य आपूर्ति भेजी

आपको बता दें, यूक्रेन की राजधानी कीव में शुक्रवार सुबह कई धमाके सुने गए। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) के पूरी सेना को युद्ध में उतारने का ऐलान किया है। यूक्रेन ने दावा किया है कि उनकी फोर्सेस ने 800 से ज्यादा रूसी सैनिकों को मार (kill russian soldiers) गिराया है। 30 रूसी टैंक (30 Russian tanks) और 7 जासूसी एयरक्राफ्ट (7 spy aircraft) को भी तबाह कर दिया है।

यूक्रेन सरकार ने 18 से 60 साल के पुरुषों के देश छोड़ने पर रोक लगा दी है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यूक्रेन ने अपने 10 हजार नागरिकों को मुकाबले के लिए राइफलें दी हैं।शुक्रवार सुबह ही यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की (Ukrainian President Zelensky) ने बयान भी जारी किया। उन्होंने कहा कि दुनिया ने हमें जंग में लड़ने के लिए अकेला छोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि वे कीव में हैं और वहां रूसी सेना दाखिल हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि इन रूसियों का पहला टारगेट वही हैं और दूसरा टारगेट उनकी फैमिली है।

रूसी हमले में अब तक 137 लोग मारे जा चुके हैं, वहीं 316 घायल हैं। अमेरिकी रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन पर रूस की तरफ से कुल 203 हमले किए गए जिनमें 160 हमले मिसाइलों से और 83 लैंड बेस्ड टारगेट हिट किए। यूक्रेन की रक्षा मंत्री ने दावा किया है कि यूक्रेनी फोर्सेस ने रूस के 7 एयरक्राफ्ट (7 aircraft of Russia), 6 हेलिकॉप्टर (6 helicopters), 30 टैंक तबाह (30 tanks destroyed) कर दिए हैं।​​​​​ रूस की सेना यूक्रेन के शहर कोनोटोप को घेर लिया, बाकी फोर्सेस राजधानी कीव की तरफ बढ़ रही है।

पढ़ें :- ‘सच सामने लाने की कीमत पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने जान देकर चुकाई ’, छत्तीसगढ़ सरकार का पीड़ित परिवार पर नहीं पसीजा दिल,आरोप-प्रत्यारोप के खेल में जुटी बीजेपी
Advertisement