Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Operation Ganga : यूक्रेन से फंसे भारतीयों की वतन वापसी लिए पाकिस्तान ने खोला अपना air space, 709 छात्र स्टूडेंट्स देश लौटे

Operation Ganga : यूक्रेन से फंसे भारतीयों की वतन वापसी लिए पाकिस्तान ने खोला अपना air space, 709 छात्र स्टूडेंट्स देश लौटे

By अनूप कुमार 
Updated Date

Russia-Ukraine War Operation Ganga: यूक्रेन में रूस के ताबड़तोड़ हमले के बीच भारत वहां फंसे छात्रों को ऑपरेशन गंगा के तहत रेस्क्यू में जुटा है। भारत ने युद्ध प्रभावित यूक्रेन से भारतीयों को लाने के अपने मिशन गंगा के तहत आज 219 लोगों को निकाला। विमान ने यूक्रेन के पड़ोसी देश  रोमानिया से उड़ान भरी, क्योंकि यूक्रेनी हवाई क्षेत्र को नागरिक विमान संचालन के लिए बंद कर दिया गया है।  इसमें पाकिस्तान, भारत की मदद कर रहा है। पाकिस्तान सीधा हवाई रास्ता दे रहा है। एयर इंडिया की फ्लाइट से छात्र भारत आ रहे हैं।  खबरों के अनुसार,पायलट ने बताया कि यूक्रेन की गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं।

पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल

भारतीय स्टूडेंट्स को रोमानिया और हंगरी के रास्ते भारत लाया जा रहा है। रोमानिया के बुखारेस्ट से एयर इंडिया की स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट  AI-1942 रविवार को दिल्ली पहुंची। खबरों के अनुसार, विमान के पायलट कैप्टन अचिंत भारद्वाज बताया कि पाकिस्तान सहित सभी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने इवैक्यूएशन मिशन में साथ दिया है।

ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक कुल 709 छात्र यूक्रेन से रेस्क्यू किए गए हैं। 240 भारतीय नागरिकों ने हंगरी के बुडापेस्ट से भी उड़ान भरी है। इसके पहले शनिवार को रोमानिया से पहली फ्लाइट 219 भारतीय छात्रों को लेकर मुंबई पहुंची थी।

Advertisement