Russia Ukraine War : रूस यूक्रेन युद्ध की लड़ाई अब सातवें दिन में पहुंच चुकी है। यूक्रेन की राजधानी कीव को रूसी सेना ने चारो तरफ से घेर लिया है। रूसी सेना ने कीव में टेलीविजन चैनल के टावर को उड़ा दिया। पल-पल बदल वैश्विक परिस्थिति बदल रही है। इसी बीच यूक्रेनी सेना ने कहा, “रूसी सेना की हवाई टुकड़ियां खारकीव में लैंड हुई हैं, और उन्होंने एक अस्पताल पर हमला किया है।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
खबरों के अनुसार, यूक्रेन के खारकीव शहर में पुलिस विभाग की इमारत पर रॉकेट से हमला किया है। खबरों के अनुसार, एक इमारत को आग की लपटों में देखा जा रहा है। यूक्रेन में गृह मंत्रालय के सलाहकार एंटन गेरासचेन्को ने कहा है कि हमले के बाद कराजडिन नेशनल यूनिवर्सिटी की इमारत में भी आग लग गई है।पुलिस मुख्यालय की इमारत कई घंटे से धधक रही है।
यूक्रेन के प्रमुख शहर खारकीव पर कब्जे के लिए रूसी सैनिकों ने हमले तेज कर दिए हैं। खबर है कि रूस के सैनिकों ने खारकीव की सैन्य अकादमी पर हमला कर दिया है।