Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Russia-Ukraine War : रूस ‘Vacuum Bomb’ से यूक्रेन को कर रहा है तबाह, ऐसे छीन लेता है सांसें

Russia-Ukraine War : रूस ‘Vacuum Bomb’ से यूक्रेन को कर रहा है तबाह, ऐसे छीन लेता है सांसें

By संतोष सिंह 
Updated Date

Russia-Ukraine War: यूक्रेन को तबाह करने के लिए रूस अब खतरनाक कदम उठा रहा है। यह आरोप अमेरिका स्थित यूक्रेनी दूतावास ने लगाया है। उन्होंने बताया कि रूस यूक्रेन पर वैक्यूम बम गिराकर तबाही मचा रहा है। यह बम यूक्रेन के कई शहरों में खतरनाक रूप से गर्मी फैला रहा है। लोगों की सांसें रुक रही हैं।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

बता दें कि इसे फादर ऑफ ऑल बम भी कहा जाता है जिसका वजन 7100 किलोग्राम है। यह एक ही बार में करीब 44 टन टीएनटी की ताकत का धमाका कर सकता है। इस बम की विनाशकारी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह एक बार के इस्तेमाल में करीब 300 मीटर के क्षेत्र को जलाकर खाक कर सकता है।

जानें कैसे करता है काम?

फादर ऑफ ऑल बम थर्मोबेरिक हथियार है। इसे वैक्यूम बम के नाम से भी जाना जाता है। इसकी सबसे बड़ी खूबी है कि यह वातावरण से ऑक्सीजन को सोख लेता है और खुद को अधिक शक्तिशाली बनाकर जमीन से ऊपर ही धमाका करता है। इस धमाके से किसी सामान्य (कम ताकत के) परमाणु बम की तरह ही गर्मी पैदा होती है। इसके साथ ही धमाके से एक अल्ट्रासोनिक शॉकवेव भी निकलता है जो और अधिक तबाही लाता है। यही कारण है कि इस हथियार को किसी भी अन्य पारंपरिक हथियार से अधिक शक्तिशाली माना जाता है।

जानें कब-कब हुआ इस्तेमाल?

पढ़ें :- Man-Yi in Typhoon Philippines : फिलीपींस में मान-यी तूफ़ान की दस्तक, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

साल 2017 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान में मदर ऑफ ऑल बम का इस्तेमाल किया था। कई मीडिया रिपोर्ट बताती है कि साल 2017 में ही रूस ने भी सीरिया में थर्मोबेरिक हथियार फादर ऑफ ऑल बम का इस्तेमाल किया था।

Advertisement