Russia-Ukraine War : रूस-यूक्रेन युद्ध की लड़ाई अब आठवें दिन में पहुंच चुकी है। रूस की सेना यूक्रेन के शहरों पर ताबड़तोड़ मिसाइले गिरा रही है। रूस का दावा है कि उसने उसने यूक्रेन के दक्षिणी शहर खेरसन को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया है। रूस यूक्रेन में काफी तबाही मचा रहा है और इस देश के कई शहरों को तबाह करने में लगा हुआ है। दूसरी तरफ खेरसन शहर के मेयर का कहना है कि खेरसन अभी भी यूक्रेन के हाथों में है और शहर रूस के कब्जे में नहीं है। रूस की सेना ने कई शहरों के रिहाइशी इलाकों में बमबारी तेज कर दी है। कीव, खारकीव, बुका और इरपिन शहर में कई इमारतें खंडहर में तब्दील हो गई हैंं। लोग खौफजदा होकर देश छोड़ रहे हैं।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
यूक्रेन में दहशत का माहौल है। खाने पीने की चीजों की कमी का सामना यूक्रेन के लोग कर रहे है। मंगलवार को रूसी सेना ने राजधानी कीव में मुख्य टीवी टावर को निशाना बनाया है। इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और कई टीवी चैनलों का प्रसारण प्रभावित हुआ है।
पीएम मोदी ने की रूसी राष्ट्रपति से बात
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन से भारतीयों की सुरक्षित निकासी पर चर्चा की है।