Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Russia-Ukraine War: जेलेंस्की और पुतिन के बीच हो सकती है मुलाकात, तुर्की में बैठक के बाद किया जा रहा दावा

Russia-Ukraine War: जेलेंस्की और पुतिन के बीच हो सकती है मुलाकात, तुर्की में बैठक के बाद किया जा रहा दावा

By शिव मौर्या 
Updated Date

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। दोनों देशों के बीच आज भी युद्ध जारी है। इन सबके बीच युद्ध को रोकने के लिए दोनों देशों के बीच कई दौरे की बातचीत भी हो चुकी है। लेकिन अभी तक सफल नहीं रही।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

इस बीच बताया जा रहा है कि तुर्की में हुए बैठक के बाद यूक्रेन के राष्ट्र​पति जेलेंस्की (President Zelensky) और रूस के राष्ट्रपति व्ला​दिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) बैठक कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट में इस बात का दावा किया जा रहा है। दरअसल, आज तुर्की में दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल के बीच सार्थक बातचीत हुई है। इस बैठक के बाद रूस के उप रक्षामंत्री ने कहा कि उनका देश अब यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमले को सीमित करेगा।

दूसरी ओर यूक्रेन के वार्ताकार ने दावा किया है कि आज की बैठक जेलेंस्की और पुतिन के आमने-सामने मिलने के लिए पर्याप्त है। बता दें कि, दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल के बीच तीन सप्ताह बाद तुर्की में आमने—सामने बात हुई है। इससे पहले की सभी बातचीत बेनतीजा रही थीं।

Advertisement