Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Russian Hackers : माइक्रोसॉफ्ट के सिस्टम में रूसी हैकरों ने लगाई सेंध, ईमेल व अटैच्ड डॉक्युमेंट्स की चोरी का आरोप

Russian Hackers : माइक्रोसॉफ्ट के सिस्टम में रूसी हैकरों ने लगाई सेंध, ईमेल व अटैच्ड डॉक्युमेंट्स की चोरी का आरोप

By Abhimanyu 
Updated Date

Russian Hackers : दुनिया की जानीमानी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने रूस की सरकार (Russian Government) पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। जिसमें दावा किया गया है कि कंपनी के कॉर्पोरेट सिस्टम में कथित तौर पर रूसी सरकार प्रायोजित एक हैकरों के ग्रुप (Russian Hackers Group) ने ईमेल के माध्यम से सेंध लगाई। इसे नोबेलियम या मिडनाइट ब्लिजार्ड के नाम से जाना जाता है।

पढ़ें :- BSNL Service Closed: कल से बीएसएनएल की बड़ी सर्विस हो जाएगी बंद, लाखों यूजर्स पर होगा असर

माइक्रोसॉफ्ट का आरोप है कि हैकरों ने कंपनी की नेतृत्व टीम के सदस्यों के साथ-साथ इसकी साइबर सुरक्षा और कानूनी टीमों के कर्मचारियों के अकाउंट तक भी पहुंच बनाई। एक ब्लॉग पोस्ट में, कंपनी ने कहा कि सेंधमारी पिछले साल नवंबर अंत में शुरू हुई और 12 जनवरी को इसका पता चला। हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट के कॉर्पोरेट अकाउंट (Microsoft Corporate Account) तक हैकरों की बहुत कम पहुंच बन पाई और कुछ ईमेल व अटैच्ड डॉक्युमेंट्स की चोरी भी की गई।

हालांकि, कंपनी की ओर से यह जानकारी नहीं दी गयी है कि किसके या कितने ईमेल अकाउंट में सेंध लगी। माइक्रोसॉफ्ट की थ्रेट रिसर्च टीम ने सिस्टम में सेंध लगने की पहचान की और खतरे को कम करने के लिए कार्रवाई की। कंपनी ने इन गतिविधियों पर रोक लगाकर हैकरों की सिस्टम तक पहुंच को ब्लॉक कर दिया।

Advertisement