Saat Anaj Ke Totke : जीवन और अन्न का गहरा कनेक्शन है। अन्न के बिना जीवन कष्टप्रद और तकलीफों भरा हो जाता है। सनातन धर्म अन्न की पूजा की जाती है। सनातन जीवन शैली में अन्न का आध्यात्मिक और सांसारिक महत्व है। ज्योतिष शास्त्र में अन्न को लेकर कई तरह के उपाय बताए गए है। मान्यता है कि इन उपायों को करने से जीवन की दशा दिशा बदल जाती है। उपायों में देवी देवताओं की कृपा पाने के लिए उनके प्रिय अन्न की विशेष पूजा की जाती है। पूजा अनुष्ठान में में भगवान को अन्न का भोग लगाया जाता है। इसके बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण किया जाता है। आइये जानते है के टोटकों के बारे में।
पढ़ें :- Astro Tips For Money : रुका हुआ पैसा वापस पाने के लिए करें ये उपाय , फंसा हुआ पैसा वापस मिल जाता है
जीवन में लाभ ही होगा
सात प्रकार के अनाज को थोड़ा-थोड़ा एक साथ एक पात्र एकत्र में करें। इसके बाद इस अनाज को प्रतिदिन सुबह-सुबह पक्षियों को खिलाएं। ऐसा आप 41 दिन लगातार करे भाग्य परिवर्तन जरूर होगा गाय, कुत्ता, मछली, कछुआ और परिन्दा ये ऐसे जीव है जिनको चारा डालने से या इनके भोजन का प्रबंध करने से कहीं न कहीं जीवन में लाभ ही होगा।
प्रतिदिन कुत्ते को रोटी खिलाएं
सुबह के समय पक्षियों को सात अनाज , बाजरा और रोटी डालने से घर की आर्थिक हालत में सुधार होता है। अपना खुद का कारोबार करने वाले जातको को प्रतिदिन पक्षियों को दाना देना चाहिए। ऐसा करने से व्यापार में दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की होती है। दुश्मनों पर विजय प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन कुत्ते को रोटी खिलाएं।