नई दिल्ली। बल्लेबाजी के ज्यादातर रिकार्ड अपने नाम रखने वाले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर जब किसी मुद्दे पर बोलते हैं तो उन्हें ना सिर्फ सुना जाता है, बल्कि उसकी गंभीरता को भी समझा जाता है। भारत को 18 जून से साउथैंप्टन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ना है। इस दौरान भारत के इस महान खिलाड़ी ने भारतीय बल्लेबाजों को बताया है कि इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का सामना कैसे करना है।
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
उन्होंने कहा कि अपने फ्रंट फुट डिफेंस को मजबूत रखें। फ्रंट फुट डिफेंस अगर तेज गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा कर पाए तो मुझे लगता है कि बाकी की बल्लेबाजी ठीक होती है और जितना हो सके उतना गेंद को शरीर के करीब खेलें, जितनी देरी से खेल सकते हैं उतना देर खेलें। ये दो चीजें बहुत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि आप ये दो चीजें करते हो तो फिर बाकी की जो मुसीबतें होती हैं उनका सामना नहीं करना पड़ता है।