नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का दूसरा फेज रविवार से शुरू होने वाला है। दूसरे हाफ में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की टीम का सामना सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स से होना है। दोनों टीमें इस मुकाबले की तैयारियो में जुटी हुई है।
पढ़ें :- Khel Ratna award : अनदेखी पर भड़के मनु भाकर के पिता, बोले-अगर पुरस्कारों के लिए भीख मांगनी पड़े तो एक ओलंपिक में 2 पदक का क्या मतलब?
आरसीबी के युवा बल्लेबाज सचिन बेबी एक बार फिर से कोहली की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे। दुबई में मैच की तैयारियों में लगे सचिन (Sachin) ने इस बीच, सोशल मीडिया (Social) पर अपनी टीम आरसीबी के नाम से हेयर लुक शेयर किया है, जिसपर फैंस मजेदार रिएक्ट कर रहे हैं और साथ ही उन्हें ट्रोल्स भी कर रहे हैं।
RCB
pic.twitter.com/QsolSOsfA1 — Sachin baby (@sachinbabyy) September 15, 2021