Sahil Khan Arrested : बॉलीवुड अभिनेता साहिल खान (Sahil Khan) को मुंबई पुलिस एसआईटी ने हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई महादेव सट्टेबाजी ऐप (Mahadev Betting App) मामले में की गयी है। साहिल खान ‘द लायन बुक ऐप’ नाम के एक सट्टेबाजी ऐप से जुड़े हुए थे, जो महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का भी हिस्सा है।
पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
जानकारी के मुताबिक, महादेव बेटिंग ऐप मामले में साहिल खान को छत्तीसगढ़ में हिरासत में ले लिया गया है, जहां से उन्हें मुंबई लाया जा रहा है। इस मामले में अब तक कई अभिनेताओं-अभिनेत्रियों का नाम सामने आ चुका है, जिसमें साहिल खान भी शामिल रहे हैं। मुंबई पुलिस एसआईटी ने इस मामले में खान से पूछताछ की थी। जिसके बाद अभिनेता ने जमानत के लिये कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन उनकी जमानत याचिका खारिज हो गयी थी।
साहिल खान पर ‘द लायन बुक ऐप’ को प्रमोट और उनके इवेंट्स अटेंड करने का आरोप है। लायन बुक को प्रमोट करने के बाद खान ने बतौर पार्टनर लोटस बुक 24/7 ऐप लॉन्च किया। वह ऐप को बढ़ावा देने के लिए अपनी पॉपुलैरिटी का इस्तेमाल करते थे। साहिल जानी-मानी हस्तियों को बुलाते थे और बड़ी पार्टी का आयोजन करते थे। फिलहाल मामले की जांच जारी है।