Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Infinix Zero Book Series की सेल शुरू, जाने कब और कहां मिलेगी बुक

Infinix Zero Book Series की सेल शुरू, जाने कब और कहां मिलेगी बुक

By प्रिया सिंह 
Updated Date

इनफिनिक्स  कंपनी ने पिछले महीने भारतीय मार्केट में जीरो बुक सीरीज को लांच किया था कंपनी भी इस बुक सीरीज में काफी शानदार फीचर्स दिए हैं इसमें नोटबुक रेंज 12वीं पीढ़ी के इंटेल प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें एक एकीकृत आइरिस एक्सई जीपीयू है। यह बुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है|

पढ़ें :- Best Smartphones Under ₹8000: रेडमी से लेकर मोटोरोला तक, ये हैं साल 2025 के आठ हजार रुपये से सस्ते फोन

जीरो बुक सीरीज़ में चुनने के लिए चार अलग-अलग कॉन्फ़िगरेशन हैं। Core i5 मॉडल की कीमत 49,990 रुपये, इनफिनिक्स जीरो बुक Core i7 मॉडल की कीमत 64,990 रुपये,  Core i9 की कीमत 79,990 रुपये और इनफिनिक्स जीरो बुक Core i9 मॉडल की कीमत 84,990 रुपये है।

यह बुक सीरीज फ्लिपकार्ट पर उपस्थित है अगर आप इसका बुकिंग करना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट पर जाकर आप इसका बुकिंग आसानी से कर सकते हैं|

जीरो बुक सीरीज मैटेलिक बॉडी डिज़ाइन के साथ आती है और इसमें ग्रे फिनिश है।

इसकी अधिकतम चमक 400 निट्स, 100 प्रतिशत sRGB कलर गैमट और 72 प्रतिशत NTSC कलर स्पेस है। यह एक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है जो अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है।

पढ़ें :- Smartwatch Under ₹3000: एमोलेड डिस्प्ले, GPS व 110+ स्पोर्ट्स मोड के साथ Lava ProWatch V1 लॉन्च; कीमत जानकर यूजर्स हो जाएंगे खुश

 

Advertisement