Salman Khan Bodyguard Video: बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच बीती रात एक्टर को एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्टर भारी सिक्योरिटी के साथ दिखे. साथ ही सलमान के बॉडीगॉर्ड शेरा भी वीडियो में गुस्से से तिलमिलाते हुए नजर आ रहे हैं. जानिए पूरा मामला क्या है?
पढ़ें :- प्रेयर मीट में धर्मेंद्र के अधूरे सपने का जिक्र कर हुईं भावुक हेमा मालिनी, दोनों बेटियां भी थीं मौजूद
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सलमान खान एयरपोर्ट पर भारी सिक्योरिटी के साथ नजर आ रहे हैं. एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए एक्टर के आगे उनका बॉडीगार्ड शेरा भी नजर आया. जो लोगों को वहां से हटाने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान शेरा काफी ज्यादा गुस्से में दिखे. जो लोगों से सामने से हटने का कहते हुए दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल शेरा इस वीडियो में पैपराजी को रास्ते देने के लिए कह रहे हैं. उनके चेहरे पर काफी गुस्सा भी नजर आ रहा है. वीडियो की आखिरी में तो वो पैप्स की तरफ भागते हुए भी दिखे. सलमान और शेरा का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. जिसपर यूजर्स भी अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. एक ने लिखा कि, ‘अब क्या फैंस उनके साथ एक वीडियो या फोटो भी नहीं ले सकते..’