Bollywood news: टीवी का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Big boss 15) का आगाज हो चुका है। सलमान खान के इस शो में लव एक्शन और ड्रामा सब देखने को मिलता है। शो के शुरू होते ही एक बड़ा बवाल देखने को मिला। दरअसल, प्रतीक सहजपाल (Prateek Sahajpal) और मीशा अय्यर (Misha Iyer) के बीच तू-तू, मैं-मैं हो गई है। मजरा कुछ ऐसा था कि मीशा कपड़े बदलने बाथरूम में गई तभी अचानक एक्टर प्रतीक उन्हें वहां जाने से रोक देते हैं।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
आपको बता दें, इसके बाद ही मीशा अय्यर (Misha Iyer) कोने में जाकर कपड़े बदलने पड़े। प्रतीक सहजपाल (Prateek Sahajpal) को पता नहीं था कि मीशा अय्यर (Misha Iyer) कपड़े बदल रही है वह मीशा तरफ आगे बढ़ने लगे। जैसे मीशा ने एक्टर को अपनी तरफ आते देखा तो वो चिल्लाने लग पड़ी। और गुस्से में चिल्लाते हुए कहती है। तुम यहां पर क्यों आ रहे हो जब मैं कपड़े बदल रही हूं।
इस पर प्रतीक कहते हैं कि उसे नहीं पता था कि वह कपड़े बदल रही है। उन्होंने बस मीशा का चेहरा देखा। प्रतीक सहजपाल (Prateek Sahajpal) मीशा को सफाई दे रहे होते हैं लेकिन गुस्से में वह एक कदम आगे बढ़ जाते हैं। इसके बाद पूरा घर प्रतीक के खिलाफ हो जाता है। सभी कहते हैं कि वह ये सबकुछ जान बूझकर कर रहे हैं।