Salman Rushdie Health Updates: प्रख्यात लेखक सलमान रुश्दी की हालत में थोड़ा सुधार हुआ है। उन्हें वेंटीलेटर से हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि वो अब लोगों से बात कर रहे हैं। हालांकि, डॉक्टरों की निगरानी में उनका उपचार चल रहा है। सलमान रुश्दी पर एक दिन पहले ही न्यूयॉर्क में एक हमलावार चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए थे। इस हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
पढ़ें :- मिल्कीपुर की है पूरी तैयारी, अयोध्या का चुनाव एक बार फिर भाजपा हारेगी : अखिलेश यादव
वहीं, अमेरिकी प्राधिकारियों ने इस हमले को लक्षित, बिना उकसावे का और पूर्व नियोजित बताया। वहीं, आरोपी मतार पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया गया है, लेकिन उसने आरोप स्वीकार नहीं किए हैं। जिस वक्त उसे अदालत में पेश किया गया वह काली और सफेद धारियों का जम्पसूट पहने हुए था।
चौटाउक्वा काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी जैसन स्मिथ ने अदालत में रुश्दी की चोटों की जानकारी दी। लेखक को उनकी गर्दन के दाएं ओर चाकू लगने के तीन घाव, पेट में चाकू लगने के चार घाव, दायीं आंख और सीने पर घाव तथा दायीं जांघ पर घाव हुआ है।
सलमान रुश्दी को बहुत दिनों से मिल रही धमकियां
बता दें कि, मुंबई में जन्में सलमान रुश्दी को ‘द सैटेनिक वर्सेज‘ लिखने के बाद से कई सालों तक इस्लामी चरमपंथियों के निशाने पर थे। उन्हें लगातार धमकियां दी जा रहीं थीं। उन्हें न्यूजर्सी के 24-वर्षीय निवासी हादी मतार ने पश्चिमी न्यूयॉर्क राज्य में एक कार्यक्रम में चाकू मार दिया था।