Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पीड़ित पक्ष के बजाए अपराधियों के समर्थन में खड़ी होती है समाजवादी पार्टी : ब्रजेश पाठक

पीड़ित पक्ष के बजाए अपराधियों के समर्थन में खड़ी होती है समाजवादी पार्टी : ब्रजेश पाठक

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर प्रदेश में सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस मुद्दे को लेकर लगातार प्रदेश की सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं। वहीं, अब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, सुल्तानपुर की घटना हो या कोई भी घटना हो समाजवादी पार्टी हमेशा अपराधियों के समर्थन में आने का काम करती है।

पढ़ें :- देश में एक साथ चुनाव कराए जाने पर अखिलेश ने ली चुटकी, बोले-'वन नेशन, वन इलेक्शन, वन डोनेशन' बीजेपी की बड़ी साजिश

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, सुल्तानपुर में ज्वेलर्स के यहां दिन दहाड़े लूट की घटना हुई। समाजवादी पार्टी के लोग डकैतों और अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं और उसे अपने परिवार का बता रहे हैं। आगे कहा कि, सुल्तानपुर की घटना में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तथ्यों की जानकारी की। सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने अपराधियों को पकड़ा।

इस दौरान जो अपराधी पकड़े गए उनसे पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें अपराधी मारे भी गए। सुल्तानपुर की घटना हो या प्रदेश में कोई घटना हो समाजवादी पार्टी हमेशा अपराधियों के समर्थन में आने का काम करती है। उन्होंने आगे कहा कि, जिस ज्वेलर्स के यहां लूट की घटना हुई उसको लेकर सपा के मुखिया ने एक भी शब्द नहीं कहा। पीड़ित पक्ष के साथ खड़े होने के बजाए सपा अपराधियों के साथ खड़े होने का दावा करती है।

 

 

पढ़ें :- Jammu and Kashmir Election 2024 : पीएम मोदी, बोले- जम्मू-कश्मीर में बच्चों के हाथों में आज पत्थर नहीं और पेन-किताबें हैं
Advertisement