UP Nikay Chunav 2023 : यूपी निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav) की आरक्षण सूची जारी होने के बाद राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है। प्रदेश की प्रमुख विपक्षी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने भी निकाय चुनाव को लेकर प्रभारियों से रिपोर्ट मांगी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों का पैनल तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं।
पढ़ें :- यूपी की जनता ने साइकिल को पंचर करने का बना लिया है मन...अखिलेश यादव पर केशव मौर्य ने साधा निशाना
समाजवादी पार्टी नगर कमेटी के साथ समन्वय कर उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करेगी। नगर निगमों (Municipal Corporations) और पालिका परिषद (Municipal Council) को लेकर विधायकों को प्रभारी बनाया गया है। सपा ने प्रभारी विधायकों को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है। प्रभारी विधायक जिलों के उम्मीदवारों की रिपोर्ट (SP Candidates Report) तैयार करेंगे। प्रभारी विधायक जिलेवार रिपोर्ट मुख्यालय में जमा करेंगे। रिपोर्ट जमा होने के बाद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होगी।
सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा (SP MLA Ravidas Mehrotra) कानपुर, अमिताभ वाजपेयी (Amitabh Bajpai)लखनऊ, डॉ. मनोज पांडेय (Dr. Manoj Pandey) वाराणसी का दौरा कर चुके हैं। इस संबंध में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बताया कि पार्टी निकाय चुनाव पूरी दमदारी से लड़ेगी। प्रभारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। सभी दौरा शुरू कर दिए हैं। जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।
समाजवादी पार्टी आगामी 14 अप्रैल से अभिषेक यादव की ओर से ‘देश बचाओ-देश बनाओ’ समाजवादी पदयात्रा शुरू करने जा रही है। इसके जरिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के विचारों एवं नीतियों से लोगों को वाकिफ कराया जाएगा। इस यात्रा को प्रयागराज से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। नरेश उत्तम पटेल ने पार्टी के सभी विधायकों, पूर्व विधायकों, जिलाध्यक्षों तथा पूर्व जिलाध्यक्षों सहित अन्य पदाधिकारियों से यात्रा में शामिल होने को कहा है।
पढ़ें :- यूपी उपचुनाव में सपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेगी आम आदमी पार्टी, चुनाव की तारीख बदलने पर संजय सिंह ने साधा निशाना