Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Same Gender Marriage: समलैंगिक विवाह को लेकर बोली कंगना रनौत, कहा- दिल के रिश्ते…

Same Gender Marriage: समलैंगिक विवाह को लेकर बोली कंगना रनौत, कहा- दिल के रिश्ते…

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Same Gender Marriage : अपने बेबाक अंदाज केलिए पहचाने जाने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में सेम सेक्स मैरिज पर अपनी राय रख दी है. कंगना बीते कुछ वक़्त से हरिद्वार में थीं. जहां उन्होंने कई विषयों पर पत्रकारों के वार्तालाप भी की. जहां सेम सेक्स मैरिज पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है वहीं कंगना ने इसे सही कहा है है.

पढ़ें :- Zakir Hussain Death: तबला उस्ताद के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को लगा तगड़ा झटका, स्टार्स ने जताया शोक

शादी दिल के रिश्ते होते हैं – कंगना: बता दें कि कंगना रनौत से जब सेम सेक्स मैरिज पर उनकी राय पूछी गई तो उन्होंने मीडिया इंटरेक्शन में कहा कि, ‘जो शादी होती है वो दिल के रिश्ते होते हैं. ये सब ही जानते हैं. जब लोगों के दिल मिल गए हैं. बाकि जो लोगों की प्रिफरेंस है उसमें हम क्या बोल पाएंगे.’

पढ़ें :- Aaliyah Kashyap Wedding Reception: सुहाना खान को साड़ी में भीं देख भड़के ट्रोलर्स, कहा- चलना तक तो आता नहीं...

कंगना का सेम सेक्स मैरिज को सपोर्ट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल होता हुआ दिखाई दे रहा है. जिस पर कई यूजर्स कमेंट भी करने में लगे हुए है. एक यूजर ने लिखा, ‘सिर्फ बॉलीवुड सेलेब खुलकर समलैंगिक विवाह को सपोर्ट करते हैं. वो सही मायने में उदार हो जाते है.’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘बस आप फैंस के दिलों में ही नहीं बसतीं. ये उन बॉलीवुड सेलेब्स में से हैं जो लोगों के सामने एलजीबीटीक्याआईए कम्युनिटी को सपोर्ट करती हैं.’

 

Advertisement