मुंबई। समीर मार्क (Sameer Mark) एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर होने के साथ साथ बेहतरीन एक्टर, मॉडल, हेयर स्टाइल आइकॉन भी हैं। उन्होंने काफी संघर्ष करके सफलता हासिल की हैं। समीर मार्क यूट्यूबर, टिक टॉक स्टार रहे हैं और इंस्टाग्राम पर स्टार हैं। उन्होंने ऑल्ट बालाजी के लिए फिल्म रागिनी एमएमएस रिटर्न्स 2 में अभिनय भी किया है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं।
पढ़ें :- खून से सने टिश्यू की तस्वीरें शेयर कर कश्मीरा शाह बोले बाल बाल बची, जाने पूरा मामला
बता दें कि समीर मार्क (Sameer Mark) की जिंदगी की कहानी भी किसी फिल्म की कहानी की तरह काफी मोड़ रखती है। समीर (Sameer Mark) मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी के रहने वाले हैं। उनकी हमेशा से ही स्टाइलिश हेयरस्टाइल के साथ अच्छे स्टाइलिश कपड़े पहनने और अच्छे दिखने की चाहत थी। हालांकि, शुरुआती दिनों में उनके पास न अच्छे कपड़े थे और न ही एक अच्छा फोन था। वह अपने दोस्तों से कपड़े उधार लेकर, उन्हें पहनकर तस्वीरें खींचते थे और उन्हें अपलोड कर दिया करते थे।
उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाने की ठानी। उन्होंने अपने नाम के साथ जो ‘मार्क’ जोड़ा है, उसका मतलब है ‘अपनी खुद की पहचान बनाना’, क्योंकि वह दुनिया पर अपनी छाप अपना एक मार्क छोड़ने का इरादा रखता है।
समीर (Sameer Mark) का कहना है कि आप अच्छी चीजें पोस्ट करते हैं तो लोग प्रभावित होते हैं। उन्हें इस बात की खुशी है कि लोग उनके हेयर स्टाइल को पसंद करते हैं, कॉपी करते हैं। समीर मार्क एक यूथ आइकॉन के रूप में उभरे हैं। वह अपने युवा साथियों से कहते हैं कि हमेशा खुद को सपोर्ट करें और दूसरों पर निर्भर न रहें। जिस चीज में तुम अच्छे हो वही करो, आप एक दिन अपनी मंज़िल तक पहुंच जाओगे।